एमडीयू की शोधार्थी प्रतिभा ने अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में शोध पत्र प्रस्तुत किया
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के दृश्य कला विभाग की शोधार्थी प्रतिभा नैन ने स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड एस्थेटिक्स, जेएनयू, दिल्ली द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में शोध पत्र प्रस्तुत किया।
दृश्य कला विभाग की शोधार्थी प्रतिभा प्राध्यापिका डा. अंजलि दूहन के निर्देशन में शोध कार्य कर रही है। प्रतिभा ने जेएनयू द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में नाथ महासिद्धों की पेंटिंग्स विषय पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया, जिसे अंतरराष्ट्रीय शिक्षाविदों और विद्वानों ने खूब सराहा। इस सम्मेलन में की-नोट स्पीकर स्कूल ऑफ आर्ट इंस्टीट्यूट ऑफ शिकागो से प्रो. जेम्स एल्किन्स रहे। समापन संबोधन जेएनयू के प्रो. नमन आहूजा ने किया।