एमडीयू, रोहतक और जीजेयू, हिसार को मिले कुलसचिव

डॉ. कृष्णकांत और डॉ. विजय कुमार को सौंपी जिम्मेदारी। 

एमडीयू, रोहतक और जीजेयू, हिसार को मिले कुलसचिव

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा सरकार प्रदेश के सरकारी विश्वविद्यालयों को लेकर लगातार एक्शन मोड में है। इसी कड़ी में मंगलवार को हरियाणा के महामहिम राज्यपाल एवं सरकारी विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने प्रदेश के दो बड़े विश्वविद्यालयों में कुलसचिव के पद पर नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं।

 

महामहिम राज्यपाल एवं एमडीयू, रोहतक के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय द्वारा जारी आदेश के तहत अग्रवाल पीजी कॉलेज, बल्लभगढ़ (फरीदाबाद) के पूर्व प्राचार्य डॉ. कृष्णकांत को तुरंत प्रभाव से महर्षि दयानंद विवि, रोहतक (मदवि) का कुल सचिव नियुक्त किया गया है।

 

एक अन्य आदेश के तहत, महामहिम राज्यपाल ने कुरुक्षेत्र विवि के इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटेड एंड ऑनर्स स्टडीज के फिजिक्स विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विजय कुमार को गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि, हिसार (गुजविप्रौवि) का कुल सचिव नियुक्त किया है। उनके नियुक्ति आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे।