एमडीयू, रोहतक ने जारी किए विभिन्न परीक्षा परिणाम

एमडीयू, रोहतक ने जारी किए विभिन्न परीक्षा परिणाम

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने दिसंबर 2023 में आयोजित एमएचएमसीटी पंचवर्षीय के प्रथम, तीसरे, पांचवें, सातवें सेमेस्टर, एम.कॉम पंचवर्षीय आनर्स के प्रथम सेमेस्टर की री-अपीयर, बीटेक प्रथम सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर, एमए लोक प्रशासन डीडीई जुलाई साइकल तीसरे सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर तथा जनवरी साइकल तीसरे सेमेस्टर की री-अपीयर, एमएससी सीबीसीएस स्कीम- जेनेटिक्स, बायो इंफोर्मेटिक्स, बायोटेक्नोलोजी, मेडिकल बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, एग्रीकल्चर बायोटेक्नोलोजी, बायोकैमिस्ट्री, मइनवायरमेंटल बायोटेक, बॉटनी, एनवायरमेंटल साइंस, फूड टेक्नोलॉजी, फोरेंसिक साइंस, जूलॉजी, कंप्यूटर साइंस-डाटा साइंस एंड मशीन लर्निंग, कंप्यूटर साइंस, केमिस्ट्री, फिजिक्स व गणित के तीसरे सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर, एमएससी गणित सीडीओई की जुलाई साइकिल की प्रथम सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर, एमएससी गणित वार्षिक स्कीम डिस्टेंस की फाइनल वर्ष की री-अपीयर, एमएससी गणित ऑनलाइन मोड सीडीओई जुलाई साइकल की प्रथम सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर, एमए राजनीति विज्ञान के प्रथम सेमेस्टर जुलाई साइकल की फुल व री-अपीयर, एमए अंग्रेजी जनवरी साइकल चौथे सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर तथा एमए अंग्रेजी जुलाई साइकल चौथे सेमेस्टर की री-अपीयर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिन्धु ने बताया कि परीक्षा परिणाम एमडीयू वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।