प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान योजना के तहत एमडीयू, रोहतक को 20 करोड़ रुपए के अनुदान के लिए चुना गया

प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान योजना के तहत एमडीयू, रोहतक को 20 करोड़ रुपए के अनुदान के लिए चुना गया

रोहतक, गिरीश सैनी। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान योजना के तहत महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय को 20 करोड़ रुपए के अनुदान के लिए चुना गया है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 फरवरी को औपचारिक तौर पर इस योजना को लॉन्च करेंगे। एमडीयू के टैगोर सभागार में 20 फरवरी को प्रातः: 10 बजे इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा।

एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान योजना के तहत एमडीयू के इस विशेष अनुदान के तहत चयन के लिए भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय का आभार जताते हुए कहा कि कहा कि इससे विश्वविद्यालय परिसर में विकास कार्यों को गति देने की पहल को बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में शिक्षा क्षेत्र में व्यापक बदलाव आ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व और विकासपरक नीतियों और इस प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान योजना से विश्वविद्यालयों को इक्विटी, एक्सेस तथा एक्सीलेंस के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।