राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केन्द्र, हिसार के साथ एमडीयू ने किया एमओयू
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने भारतीय कृषि अनुसंधान (आईसीएआर) के शोध संस्थान राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केन्द्र (एनआरसीई), हिसार के साथ करार-पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह तथा निदेशक, एनआरसीई डा. टी.के. भट्टाचार्य की गरिमामयी उपस्थिति में इस एमओयू समारोह का आयोजन किया गया। इस एमओयू के तहत एमडीयू तथा एनआरसीई के मध्य संयुक्त शोध, संयुक्त वैज्ञानिक परियोजनाओं, फैकल्टी तथा स्टूडेंट एक्सचेंज, संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि आज का युग शैक्षणिक तथा शोध सहभागिता का है। ऐसे में जीव विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, माइक्रोबायोलॉजी समेत अन्य इंटर डिसीप्लिनरी वैज्ञानिक क्षेत्रों में सहभागिता की बेहतरीन संभावनाएं हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि ये एमओयू बायोटेक, न्यू आईआईटी तथा जीव विज्ञान संकाय के प्राध्यापकों तथा शोधार्थियों के लिए प्रभावी शोध के नए अवसर प्रदान करेगा।
निदेशक, राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान संस्थान, हिसार डॉ. टी.के. भट्टाचार्य ने कहा कि उनके संस्थान में अश्व समेत अन्य पशुओं के स्वास्थ्य, एनिमल प्रोडक्ट्स, वैक्सीनेशन आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य हो रहा है। एमडीयू के साथ मिलकर संयुक्त शोध कार्य तथा आपसी संस्थागत सहयोग के तहत काम किया जाएगा। डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान, डीन लाइफ साइंसेज प्रो. राजेश धनखड़, डीन, इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी प्रो. युद्धवीर सिंह, डिप्टी डीन रिसर्च डा. के.के. शर्मा ने भी अपने विचार साझा किए। यूआईईटी बायोटेक की प्राध्यापिका डा. मंजीत कौर ने एमओयू के लिए पहल की।
एनआरसीई, हिसार के वैज्ञानिक डा. संजय कुमार तथा डा. बलविंदर सिंह, एमडीयू के निदेशक आईक्यूएसी प्रो. बी. नरसिम्हन, जीव विज्ञान संकाय के विभागाध्यक्ष , प्राध्यापक, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, उप कुलसचिव शैक्षणिक शाखा एसएस भार्गव, पीआरओ पंकज नैन इस अवसर पर मौजूद रहे। / 12/04/2024