एमडीयूः डेवलपमेंट ऑफ मूक्स विषयक छह दिवसीय शार्ट टर्म प्रोग्राम ऑनलाइन मोड में शुरू

एमडीयूः डेवलपमेंट ऑफ मूक्स विषयक छह दिवसीय शार्ट टर्म प्रोग्राम ऑनलाइन मोड में शुरू

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के यूजीसी-एमएमटीटीसी (पूर्व में फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर) के तत्वावधान में - डेवलपमेंट ऑफ मूक्स विषयक छह दिवसीय शार्ट टर्म प्रोग्राम ऑनलाइन मोड में सोमवार को प्रारंभ हुआ।

प्रथम सत्र में बी.आर. अंबेडकर यूनिवर्सिटी, दिल्ली के प्रो. दीपक बिसला ने- एआई पावर्ड टूल्स फॉर मूक्स डेवलपमेंट विषय पर विशेष व्याख्यान दिया। दूसरे सत्र में कर्टिन यूनिवर्सिटी, ऑस्ट्रेलिया की प्रो. रेखा भान कौल ने- द ग्लोबल प्रस्पेक्ट्व्सि: करंट ट्रेंड्स इन ऑनलाइन टेक्नोलॉजी-स्पोर्टेड हायर एजुकेशन एंड प्रोफेशनल डेवलपमेंट विषय पर अपनी बात रखी।

डिप्टी डायरेक्टर यूजीसी-एमएमटीटीसी डॉ. माधुरी हुड्डा ने उद्घाटन सत्र में स्वागत भाषण दिया। निदेशक यूजीसी-एमएमटीटीसी प्रो. संदीप मलिक ने कार्यशाला की विषयवस्तु पर प्रकाश डाला। कोर्स कोआर्डिनेटर डॉ. एकता नरवाल ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम संचालन डॉ. रवि प्रभात ने किया।