एमडीयू खेल परिषद की वार्षिक बैठक आयोजित

खेलों को बढ़ावा देने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य कर रहा है विवि प्रशासनः कुलपति प्रो. राजबीर सिंह

एमडीयू खेल परिषद की वार्षिक बैठक आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विवि खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। एमडीयू में खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ किया जाएगा, खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं देने और खेल मैदानों के आधुनिकीकरण पर विशेष फोकस रहेगा। खेलों इंडिया और वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को एमडीयू विशेष प्रोत्साहन देगा। यह उद्गार कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने मंगलवार को आयोजित खेल परिषद की वार्षिक बैठक में व्यक्त किए। 

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित विवि खेल परिषद की वार्षिक बैठक में सत्र 2023-24 के खेल बजट को मंजूरी प्रदान की गई, सत्र 2024-25 के खेल कैलेंडर को स्वीकृति प्रदान की गई तथा अन्य कई महत्त्वपूर्ण प्रस्तावों पर मोहर लगाई गई। कुलपति ने कहा कि एमडीयू प्रशासन खेलों को बढ़ावा देने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य कर रहा है।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि एमडीयू में खेल परिसर स्थित खेल मैदानों के आधुनिकीकरण की दिशा में भी बेहतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खेल और खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देने की दिशा में विवि आने वाले समय में महत्त्वपूर्ण पहल करेगा।

खेल परिषद के सचिव तथा खेल निदेशक प्रो. आरपी गर्ग ने प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए बैठक के प्रस्ताव रखे। इस  बैठक में डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो ए.एस. मान, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो. रणदीप राणा, खेल परिषद अध्यक्ष डा. नरेंद्र सिंह, प्रॉक्टर प्रो. राजेश पुनिया, चीफ वार्डन बॉयज प्रो. सत्यवान बरोदा, वित्त अधिकारी मुकेश भट्ट, उप निदेशिका खेल डा. शंकुतला बैनीवाल, डा. परम भूषण आर्य, डा. अनिल कुमार तनेजा, डा. संजय जिंदल, डा. रमेश सिन्धु, डा. संजीव कुमार, डा. मस्त राम, डा. सीमा जैन, डा. आशा दहिया, डा. रश्मि गोयल, डा. शशि बाला संधू, डा. राजेश कुमार समेत अन्य खेल परिषद सदस्यों ने अहम सुझाव दिए।