एमडीयू की छात्रा एकता शर्मा को नवाजा गया सर्वश्रेष्ठ पत्रकार के खिताब से

एमडीयू की छात्रा एकता शर्मा को नवाजा गया सर्वश्रेष्ठ पत्रकार के खिताब से

रोहतक, गिरीश सैनी। राजस्थान विधानसभा, जयपुर में आयोजित नेशनल एनवायरनमेंट यूथ पार्लियामेंट-2025 का आयोजन किया गया, जिसमें देश भर से 3500 आवेदनों में से 220 विद्यार्थियों को चुना गया। इस राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद का विकासार्थ विद्यार्थी (एसएफडी) ने आयोजन कर युवाओं को बोलने का मौका दिया।

अनेक प्रतिभागियों ने अपने संबोधन में सरकार व पार्टियों के राजनीतिक प्रदूषण पर कटाक्ष किया। इस राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद में देश भर के लगभग 200 से अधिक विश्वविद्यालयों से युवाओं की भागीदारी रही।

विकासार्थ विद्यार्थी गतिविधि के हरियाणा प्रदेश के संयोजक सचिन सनसनवाल ने बताया कि इस दौरान महर्षि दयानंद विवि, रोहतक की छात्रा एकता शर्मा को सर्वश्रेष्ठ पत्रकार के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की राजस्थान शाखा के सचिव व कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने उन्हें ये पुरस्कार प्रदान किया। एकता ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा के लिये प्रत्येक व्यक्ति को अपना दायित्व समझना होगा और सजग रहकर पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का वहन करना होगा।