एमडीयू का छात्र एनआईईपीए में बतौर डिप्टी एडवाइजर चयनित
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर लाइफ स्किल्स एंड साफ्ट स्किल्स द्वारा संचालित अंग्रेजी लैंगवेज कंपीटेंसीज फॉर एवरीडे लाइफ एंड प्रोफेशनल कॅरियर कोर्स के विद्यार्थी डा. अजय सिंह को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन प्लानिंग एडमिनिस्ट्रेशन, नई दिल्ली में बतौर डिप्टी एडवाइजर के पद पर चयनित किया गया है।
सीएलएएस के निदेशक प्रो. आशीष दहिया ने बताया कि डा. अजय सिंह का चयन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन प्लानिंग एडमिनिस्ट्रेशन, नई दिल्ली की यूनिट फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन के डिप्टी एडवाइजर के पद पर हुआ है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए छात्र डा. अजय सिंह को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डा. अजय सिंह ने एमडीयू के रक्षा एवं सामरिक अध्ययन विभाग से पीएचडी की डिग्री उत्तीर्ण की है। डा. अजय सिंह ने इस उपलब्धि के लिए कुलपति प्रो. राजबीर सिंह का आभार जताते हुए कहा कि एमडीयू के सीएलएएस के तत्वावधान में ब्रिटिश काउंसिल के सहयोग से संचालित अंग्रेजी लैंगवेज कंपीटेंसीज फॉर एवरीडे लाइफ एंड प्रोफेशनल कॅरियर कोर्स से उनके कौशल में निखार आया और यह प्रतिष्ठित जॉब मिलने में यह कोर्स मददगार रहा। उन्होंने सीएलएएस निदेशक प्रो. आशीष दहिया एवं रक्षा एवं सामरिक अध्ययन विभाग के प्राध्यापक डा. प्रतााप सिंह का भी आभार जताया। इस दौरान सीडीएस निदेशिका डा. प्रतिमा ने भी डा. अजय को इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।