स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत बेंगलुरु नॉर्थ यूनिवर्सिटी की विजिट पर एमडीयू के विद्यार्थी रवाना

स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत बेंगलुरु नॉर्थ यूनिवर्सिटी की विजिट पर एमडीयू के विद्यार्थी रवाना

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के 20 विद्यार्थियों का दल स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत बेंगलुरु नॉर्थ यूनिवर्सिटी, कोलार, कर्नाटक के लिए रवाना हुआ।

यूनिवर्सिटी आउटरीच प्रोग्राम की निदेशिका प्रो. अंजू धीमान तथा चीफ कंसल्टेंट यूनिवर्सिटी आउटरीच प्रो. राजकुमार ने विद्यार्थियों के इस दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यूनिवर्सिटी आउटरीच प्रोग्राम के उप निदेशक डॉ. कर्मवीर श्योकंद, पर्यावरण विज्ञान विभाग की प्राध्यापिका डा. गीता की अगुवाई में विभिन्न विभागों के 20 विद्यार्थी 26 जनवरी तक बेंगलुरु नॉर्थ यूनिवर्सिटी, कोलार, कर्नाटक में विजिट करेंगे। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से विद्यार्थियों को शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक एक्सपोजर मिलेगा।