एमडीयूः रंग बहार में दिखी फूलों की महक, रंगों की बहार और उल्लास की उड़ान

मुख्य अतिथि मेजर जनरल जगदीप सिंह चीमा ने विद्यार्थियों को दिया 'नर्चर नेचर' का मंत्र।

एमडीयूः रंग बहार में दिखी फूलों की महक, रंगों की बहार और उल्लास की उड़ान

रोहतक, गिरीश सैनी। फूलों की महक, रंगों की बहार, युवाजन की उमंग और उल्लास की उड़ान बुधवार को महर्षि दयानंद विवि में आयोजित रंग बहार इवेंट में देखने को मिली। विवि की सृजनात्मक अभिव्यक्ति का उत्सव रंग महोत्सव का शुभारंभ रंग बहार इवेंट से हुआ।

 

इस उत्सव के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कैडेट कोर के अतिरिक्त महानिदेशक (हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश) मेजर जनरल जगदीप सिंह चीमा ने कहा कि एमडीयू के रंग बहार में फूल खिले हैं, गुलशन गुलशन, रंग बिरंगे फूलों से एमडीयू कैंपस गुलजार हो रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को 'नर्चर नेचर' का मंत्र देते हुए पर्यावरण संरक्षण का प्रहरी बनने का आह्वान किया। मेजर जनरल चीमा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों को सीखने का बेहतरीन अवसर मिलता है। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासित, अच्छा नागरिक बनने का आह्वान किया।

 

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि रंग महोत्सव के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को अनुभवात्मक शिक्षण का माहौल प्रदान करना है। रंग महोत्सव के विविध सृजनात्मक इवेंट्स से विद्यार्थियों को सीखने का मौका मिलता है तथा उनमें आयोजन नेतृत्व कौशल विकसित होता है। शिक्षण कार्य को केवल क्लासरूम तक सीमित न रखते हुए बियोंड क्लासरूम शिक्षण का संदेश कुलपति ने दिया। 

 

उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि, कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत ने कहा कि फूल हमारे जीवन में खुशियों का संचार करता है। डॉ. कृष्णकांत ने कहा कि रंग बहार इवेंट अमन-चैन, शांति-सद्भाव-समरसता का संदेश देता है। प्रेरणादायी कविता एक फूल की अभिलाषा का पाठ कर डॉ. कृष्णकांत ने विद्यार्थियों को राष्ट्र प्रेम भावना से प्रेरित किया। 

 

महोत्सव के संयोजक डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा ने स्वागत भाषण दिया और कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। रंग बहार की संयोजिका प्रो. विनीता हुड्डा ने आभार प्रदर्शन किया। संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने खूबसूरत गीतों की प्रस्तुति कार्यक्रम में दी। वसंत गीत ने बसंती शमा कार्यक्रम में बांधा। समन्वयन निदेशक युवा कल्याण डॉ. प्रताप राठी ने किया। कार्यक्रम में ब्रिगेडियर हरदीप सिंह बर्न तथा रोज सोसायटी, एनसीआर राहुल कुमार की गरिमामयी उपस्थिति कार्यक्रम में रही। 

 

एमडीयू रंग महोत्सव के इवेंट संयोजक- प्रो. हरीश कुमार, प्रो. विमल, प्रो. आशीष दहिया, संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन लाल तनेजा, विभिन्न संकायों के डीन, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, कर्मी, विद्यार्थी, शहर के नागरिक, संबद्ध महाविद्यालयों के प्राध्यापक और विद्यार्थी इस दौरान मौजूद रहे।

 

बुधवार को आयोजित रंग बहार इवेंट में दो उपयोगी कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। रंग बहार संयोजिका प्रो. विनीता हुड्डा ने बताया कि फार्मास्यूटिकल साइंसेज तथा एनवायरमेंट सस्टेनेबिलिटी मैनेजमेंट सेल के तत्वावधान में मेडिसिनल प्लांट्स फॉर एवरी डे हेल्थ कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का संयोजन प्रो. मुनीष गर्ग ने किया तथा समन्वयन सहयोग प्रो. दीपक कौशिक ने किया। कार्यशाला में औषधीय पौधों के महत्व तथा विभिन्न रोग रोकथाम तथा प्रबंधन में उनकी उपयोगिता बारे बताया। आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. मीनाक्षी ने होलिस्टिक हेल्थ तथा पंचकर्म के महत्व बारे बताया। दूसरी कार्यशाला में प्लांट प्रोपेगेशन विषय पर एक्सपर्ट पवन कुमार मिश्रा ने पौधों को बढ़ावा देने बारे ज्ञानवर्धक जानकारी दी।

 

रंग बहार झलकियां

·        एमडीयू कैंपस के सेंट्रल विस्टा रोड पर फूलों के सौंदर्य के साथ साथ रंग बहार टीम ने आर्ट डेकोर, सेल्फी पॉइंट्स, हरियाणवी जीवन शैली के आइटम्स सजाए। 

·        प्रतिभागियों ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में महिला सशक्तिकरण के संदेश को बुलंद करते हुए पोस्टर प्रदर्शित किया। 

·        सेंट्रल विस्टा रोड पर प्रतिभागियों ने सुंदर रंगोली बनाई। 

·        प्रतिभागियों ने गमलों पर सुंदर पेंटिंग कर गमलों को सजाया।

·        रंग बहार में फूड स्टॉल्स ने विजिटर्स को स्वादिष्ट जायके का सफर करवाया। 

·        रंग बहार कार्यक्रम में सेल्फी, रील मेकिंग तथा ऑन द स्पॉट फोटोग्राफी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने पूरे जोश और उमंग के साथ बढ़चढ़ कर भाग लिया।

·        पानीपत के गांव वजीरपुर टिटाना की प्रतिष्ठित बीन पार्टी ने पारंपरिक लोक धुनों से खूब समां बांधा।