शहतूत व जामुन के 60 पौधे लगा कर मनाया एमडीयू कुलपति का 60वां जन्मदिन

वर्तमान दौर में अधिक से अधिक पौधारोपण समय की जरूरतः कुलपति प्रो. राजबीर सिंह

शहतूत व जामुन के 60 पौधे लगा कर मनाया एमडीयू कुलपति का 60वां जन्मदिन

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने बुधवार को यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल परिसर में पौधारोपण कर धरा को हरा-भरा बनाने का सार्थक संदेश दिया।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि पेड़-पौधे जीवन का आधार हैं और इनसे धरती पर जीवन सुरक्षित है। वर्तमान दौर में अधिक से अधिक पौधारोपण समय की जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ पर्यावरण के लिए हरा-भरा कैंपस जरूरी है। कुलपति ने इस अवसर पर विवि समुदाय से आह्वान किया कि अपने घर, अपने गांव, अपने गली-मोहल्ले में पौधारोपण अवश्य करें, तथा अपने लगाए गए पौधों की देखभाल करें।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह के 60वें जन्मदिन पर आयोजित इस विशेष पौधारोपण कार्यक्रम में भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा एवं कुलपति की धर्मपत्नी डॉ. शरणजीत कौर की गरिमामयी उपस्थिति में यूसीएस परिसर में शहतूत व जामुन के 60 पौधे लगाए गए। निदेशिका हॉर्टिकल्चर एंड कैंपस फोरेस्ट्री प्रो. विनिता हुड्डा ने इस पौधरोपण कार्यक्रम का समन्वयन किया। उप निदेशिका हॉर्टिकल्चर डॉ. ईशा ने आयोजन सहयोग दिया। डॉ. शरणजीत कौर ने एमडीयू समुदाय की पौधारोपण की मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि पूरे देश में एमडीयू हरे-भरे एवं स्वच्छ विश्वविद्यालय के तौर पर जाना जाता है, जिसका श्रेय पूरे विवि समुदाय को जाता है।

इस कार्यक्रम में भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डॉ. शरणजीत कौर, डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो.  ए.एस. मान, रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. राजकुमार, डीन, सीडीसी प्रो. रणदीप राणा, यूसीएस निदेशिका प्रो. विनीता शुक्ला, चीफ वार्डन बॉयज प्रो. सत्यवान बरोदा, चीफ वार्डन गर्ल्स प्रो. सपना गर्ग, खेल निदेशक प्रो. आर.पी. गर्ग, प्रो. हरीश कुमार, प्रो. विनीता हुड्डा, प्रो. जेएस लौरा, प्रो. आशीष दहिया, डॉ. सुरेन्द्र यादव, डॉ. ईशा, अधिशासी अभियंता जेएस दहिया, मदवि गैर शिक्षक कर्मचारी संघ अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, पीआरओ पंकज नैन, डॉ. सुरेन्द्र भारद्वाज, दिलावर सिंह, निरंजन कुमार, बलजीत मलिक, जितेंद्र कुंडू, अजमेर सिंह, राजेश रोहिल्ला, कृष्ण अहलावत, विवेक कौशल समेत यूसीएस शिक्षकों, विद्यार्थियों, विवि प्राध्यापकों तथा कर्मियों ने पौधारोपण किया और धरती को हरा-भरा बनाए रखने का संकल्प लिया।