संविधान के 75वीं जयंती वर्ष को मनाएगा एमडीयू

पूरे वर्ष होंगी विविध गतिविधियां।

संविधान के 75वीं जयंती वर्ष को मनाएगा एमडीयू

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू वर्ष 2025 में भारतीय संविधान के 75वीं जयंती वर्ष को पूरी गरिमा के साथ मनाएगा। पूरे वर्ष विविध गतिविधियों के जरिए विद्यार्थियों तथा समाज को संविधान, संविधान के विविध प्रावधानों तथा भारतीय संविधान के सृजन की यात्रा बारे जागरूक किया जाएगा।

 
शुक्रवार को हरियाणा के मुख्य सचिव विवेक जोशी की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्तरीय ऑनलाइन बैठक में डीन एकेडमिक एफेयर्स प्रो. ए.एस. मान ने एमडीयू के संविधान सम्मान गतिविधियों के विविध आयामों की जानकारी साझा की। प्रो. मान ने बताया कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय वोटर दिवस पर वाद-विवाद/संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। साथ ही, संविधान की प्रस्तावना का पाठ भी किया जाएगा। पूरे वर्ष संगोष्ठियों, संभाषण प्रतियोगिताओं, विशेष व्याख्यानों आदि का आयोजन भारतीय संविधान केन्द्रित विषयों पर होगा। अप्रैल माह में एमडीयू के आउटरीच प्रोग्राम के तहत चयनित गांवों में संविधान जागरूकता यात्रा निकाली जाएगी।


इस ऑनलाइन बैठक में कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा, डीन सीडीसी प्रो. विनीता हुड्डा, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, कुलपति कार्यालय के ओएसडी डा. राजीव कुमार शर्मा तथा पीआरओ पंकज नैन शामिल हुए।