संविधान की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में संविधान दिवस मनाएगा एमडीयू

संविधान की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में संविधान दिवस मनाएगा एमडीयू

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू 26 नवंबर को भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में संविधान दिवस मनाएगा। इस संदर्भ में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाने के लिए कार्यक्रम आयोजन को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा के मुख्य सचिव डा. विवेक जोशी द्वारा विडियो कांफ्रेंसिंग में 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश के अनुसार एमडीयू में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर भारतीय संविधान की महत्ता को दर्शाया जाएगा। एमडीयू के विभागों तथा संबद्ध महाविद्यालयों में भी भारतीय संविधान 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, व्याख्यान कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा एमडीयू संविधान दिवस पर व्याख्यानमाला पखवाड़ा भी प्रारंभ करेगा।   

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि 26 नवंबर को संविधान दिवस पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में रन फॉर कांस्टीट्यूशन, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता, भारतीय संविधान पर विशेष व्याख्यान समेत अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

इस बैठक में डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा, डीन, फैकल्टी ऑफ एजुकेशन प्रो. आर.पी. गर्ग, एसोसिएट डीन, सीडीसी प्रो. सुमित गिल, विधि विभागाध्यक्ष डा. जितेन्द्र ढुल, वाईआरसी कोऑर्डिनेटर प्रो. अंजू धीमान, निदेशक युवा कल्याण डा. प्रताप राठी, इंचार्ज सामान्य शाखा डा. विनय मलिक, पीआरओ पंकज नैन तथा कुलपति कार्यालय के अधीक्षक खैराती लाल मौजूद रहे।