वाईआरसी के जरिए विद्यार्थियों को सामाजिक सरोकारों से जोड़ेगा एमडीयूः कुलपति प्रो. राजबीर सिंह

वाईआरसी के जरिए विद्यार्थियों को सामाजिक सरोकारों से जोड़ेगा एमडीयूः कुलपति प्रो. राजबीर सिंह

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के कुलपति कार्यालय स्थित कांफ्रेंस कक्ष में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित यूथ रेड क्रॉस समिति की 13वीं वार्षिक बैठक में वाईआरसी के माध्यम से समाज में जागरूकता की अलख जगाने की प्रतिबद्धता की गई। कुलपति ने कहा कि एमडीयू वाईआरसी के जरिए विद्यार्थियों को उनके सामाजिक सरोकारों से जोड़ेगा।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि वाईआरसी के माध्यम से नशा मुक्ति, क्लाइमेट चेंज, सस्टेनेबल डेवलपमेंट, रोड सेफ्टी समेत अन्य अहम मुद्दों बारे युवा एवं समाज से जुड़े जागरूकता कार्यक्रमों को गति देने का कार्य एमडीयू करेगा। एमडीयू से संबद्ध महाविद्यालयों को भी इन जागरूकता कार्यक्रमों से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि वाईआरसी समेत आउटरीच व एनएसएस से जुड़े विद्यार्थियों को आने वाले सत्र से एकेडमिक क्रेडिट के तौर पर प्रोत्साहन देने का कार्य एमडीयू करेगा। जन कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले यूजी के विद्यार्थियों को चार क्रेडिट तथा पीजी विद्यार्थियों को एनईपी के तहत 2 क्रेडिट का सर्टिफिकेट दिया जाएगा, जिसको कंपलीट इंटर्नशिप के बराबर माना जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दिव्यांगों की पहचान के लिए भी एमडीयू सघन अभियान चलाएगा।

वाईआरसी कार्यक्रम समन्वयिका प्रो. अंजू धीमान ने बैठक का एजेंडा, वर्ष 2023-2024 की वार्षिक रिपोर्ट, सत्र 2024-2025 की गतिविधियों का टेंटेटिव कैलेंडर तथा सत्र  2024-2025 का   टेंटेटिव बजट प्रस्तुत किया। बैठक में कुलसचिव डा. कृष्ण कांत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा, वित्त अधिकारी मुकेश भट्ट, इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी, हरियाणा स्टेट ब्रांच, चंडीगढ़ के रोहित शर्मा,  जिला रेड क्रॉस रोहतक के सचिव श्याम सुंदर, जिला रेड क्रॉस झज्जर के सचिव देवेन्द्र चहल, जिला रेड क्रॉस फरीदाबाद के सचिव बिजेन्द्र सौरोत, जीजीडीएसडी कालेज, पलवल के प्राचार्य डा. नरेश कुमार, वैश्य आर्य शिक्षण महिला महाविद्यालय, बहादुरगढ़ की प्राचार्य डा. आशा शर्मा, गौड़ ब्राह्मण डिग्री कालेज रोहतक के प्राचार्य डा. जयपाल शर्मा, टीका राम कन्या महाविद्यालय, सोनीपत से डा. दिव्या,  निदेशक युवा कल्याण डा. प्रताप राठी, पीआरओ पंकज नैन, स्टूडेंट मेंबर मोहम्मद शाकिर व नेहा ने अपने इनपुट्स दिए।