सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत को एमडीयू करेगी मानद उपाधि से सम्मानित

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत को एमडीयू करेगी मानद उपाधि से सम्मानित

रोहतक, गिरीश सैनी । महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद ने सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत को विश्वविद्यालय के 26 दिसंबर को आयोजित किए जाने वाले 18वें दीक्षांत समारोह में मानद उपाधि से सम्मानित करने का निर्णय लिया है।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकारी परिषद की आपातकालीन बैठक में प्रतिष्ठित न्यायविद तथा एमडीयू के विधि विभाग के पूर्व छात्र न्यायमूर्ति सूर्यकांत को डॉक्टर ऑफ लेटर्स (लॉ) ऑनर्स कोसा (मानद उपाधि) देने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। न्याय क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए न्यायमूर्ति सूर्यकांत को दीक्षांत समारोह में मानद उपाधि देने का निर्णय लिया गया। बैठक में कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने इस बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया।

इससे पूर्व, एमडीयू की शैक्षणिक परिषद की 201वीं बैठक कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। शैक्षणिक परिषद की इस आपातकालीन बैठक में विश्वविद्यालय विधि विभाग के पूर्व छात्र, प्रतिष्ठित न्यायविद, न्यायमूर्ति सूर्यकांत (न्यायाधीश, सर्वोच्च न्यायालय) को मानद उपाधि देने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया। बैठक में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने न्यायमूर्ति सूर्यकांत के योगदान तथा उपलब्धियों का विशेष उल्लेख किया। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने एजेंडा प्रस्तुत किया तथा मानद उपाधि देने के प्रस्ताव की पृष्ठभूमि प्रस्तुत की।

उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक तथा कार्यकारी परिषद द्वारा न्यायमूर्ति सूर्यकांत को मानद उपाधि देने के पारित प्रस्ताव को नियमानुसार कुलाधिपति (महामहिम राज्यपाल, हरियाणा) को स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। इसकी स्वीकृति उपरांत 18वें दीक्षांत समारोह में भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्याय मूर्ति सूर्यकांत को डॉक्टर ऑफ लेटर्स (लॉ) ऑनर्स कोजा मानद उपाधि से नवाजा जाएगा।

कार्यकारी परिषद की बैठक में हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय, धर्मशाला के कुलपति प्रो. एस.पी. बंसल, उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा की प्रतिनिधि उप निदेशिका डॉ. मधु जिंदल, वित्त विभाग, हरियाणा की प्रतिनिधि अवर सचिव दीपाली मलिक समेत ईसी के सभी सदस्य-प्रो. बीबी गोयल, डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. सुरेन्द्र कुमार, डीन फिजिकल साइंसेज प्रो. एससी मलिक, डीन फैकल्टी ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड आर्टस प्रो. विमल, वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय, बहादुरगढ़ की प्राचार्य डॉ. राजवंती शर्मा, सीबीटी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नेत्रपाल सिंह, विधि विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुरेन्द्र सिंह तथा सीआर कालेज ऑफ एजुकेशन, रोहतक की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. इंदूबाला मौजूद रहे।

एमडीयू परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिन्धु, डीन सीडीसी प्रो. ए.एस. मान तथा गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रधान राजकुमार शर्मा बतौर विशेष आमंत्रित सदस्य ईसी बैठक में शामिल हुए। शैक्षणिक परिषद की बैठक में सदस्य फिजिकल तथा ऑनलाइन मोड से शामिल हुए।