शैक्षणिक सत्र 2024-2025 से यूजी व पीजी पाठ्यक्रमों में एनईपी-2020 के प्रावधान लागू करेगा एमडीयू। 

शैक्षणिक सत्र 2024-2025 से यूजी व पीजी पाठ्यक्रमों में एनईपी-2020 के प्रावधान लागू करेगा एमडीयू। 

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2024-2025 से स्नातकीय (यूजी ) तथा स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधान लागू करने की तैयारियां कर ली हैं। विवि शैक्षणिक विभागों तथा संबद्ध महाविद्यालयों में ये प्रावधान/नियम विभिन्न पाठ्यक्रमों में लागू किए जाएंगे।

एमडीयू की इंटर्नल क्वालिटी एस्युरेंस सेल के निदेशक प्रो. बी. नरसिम्हन ने बताया कि राष्ट्रीय क्रेडिट फ्रेमवर्क के तहत विवि ने यूजी तथा पीजी करीकुलम एवं क्रेडिट फ्रेमवर्क तैयार किया है। उन्होंने बताया कि विवि ने यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों की परीक्षा स्कीम तथा सिलेबस सृजित किए हैं। उन्होंने कहा कि एमडीयू वेबसाइट पर प्रस्तावित यूजी और पीजी पाठ्यक्रम तथा परीक्षा स्कीम का लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है।

विवि के सभी स्टेक होल्डर इस ड्राफ्ट सिलेबस तथा परीक्षा स्कीम पर ईमेल-  [email protected] पर फीडबैक दे सकते हैं।