एमडीयू करेगा ग्लोबल कनेक्ट मेगा इवेंट का आयोजन
किसी भी शिक्षण संस्थान की कीर्ति गाथा में पूर्व विद्यार्थियों की उपलब्धियां अहमः कुलपति प्रो. राजबीर सिंह
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू अपने पूर्व विद्यार्थियों का सहयोग विवि विकास यात्रा में लेगा। देश-विदेश में अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज करा रहे पूर्व विद्यार्थियों को सक्रिय रूप से विवि से जोड़ा जाएगा। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने नव गठित एमडीयू एलुमनाई एसोसिएशन की बैठक में यह घोषणा की।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि जनवरी-फरवरी 2025 में एमडीयू ग्लोबल कनेक्ट मेगा इवेंट का आयोजन किया जाएगा। विवि के पूर्व विद्यार्थियों के ग्लोबल एलुमनी मीट का भी आयोजन किया जाएगा। कुलपति ने कहा कि किसी भी शिक्षण संस्थान की कीर्ति गाथा पूर्व विद्यार्थियों की उपलब्धियों से संभव होती है। उन्होंने नव सृजित तथा नव पंजीकृत एलुमनाई एसोसिएशन की नियमावली को साझा किया।
एलुमनाई एसोसिएशन को सुदृढ़ करने तथा एलुमनाई एसोसिएशन के तत्वावधान में विविध गतिविधियों के आयोजन बारे बैठक में गहन मंथन हुआ। एसोसिएशन का एजेंडा भी बैठक में स्वीकृत किया गया।
डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान, रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा, निदेशक एलुमनाई रिलेशन्स प्रो. सुमित गिल सहित इस बैठक में प्रो. नसीब सिंह गिल, डा. प्रतिमा देवी, प्रो. दीपक कौशिक, प्रो. विनीता शुक्ला, प्रो. मीनाक्षी वशिष्ठ, प्रो. सपना गर्ग, प्रो. राजीव कुमार, प्रो. अंजू धीमान, ओम प्रकाश यादव, डा. सौरभ कांत तथा डा. श्री भगवान शामिल हुए।