एमडीयू करेगा ग्लोबल कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन

एमडीयू करेगा ग्लोबल कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानन्द विवि फरवरी 2025 में एमडीयू ग्लोबल कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन करेगा। एमडीयू तथा हरियाणा प्रान्त के वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित व्यक्तियों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा। विवि के अंतर्राष्ट्रीयकरण के लिए एमडीयू प्रशासन प्रभावी कदम उठाएगा। इस आशय का निर्णय कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में लिया गया।  

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि सेंटर फॉर इंटरनेशनल एकेडमिक अफेयर्स के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थियों को एमडीयू में उच्चतर अध्ययन के लिए आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही, ग्रीष्मकालीन अवकाश में 'समर स्कूल' का आयोजन कर विशेषीकृत विषयों पर विदेशी विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन करेगा। प्रतिष्ठित विदेशी विवि से नामी विद्वानों को बुलाने की बात भी इस बैठक में तय हुई। बैठक में अंतर्राष्ट्रीयकरण के प्रयासों को सुनियोजित करने के लिए परामर्शदायी समिति के गठन का निर्णय भी लिया गया।  

डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए. एस. मान ने प्रतिष्ठित शैक्षणिक कार्यक्रमों के मानकीकरण तथा बेंच मार्किंग कर उन विषयों पर अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थियों को आमंत्रित करने की बात रखी। डीन आर एंड डी प्रो. अरुण नंदा ने विश्वविद्यालय की विजिबिलिटी ग्लोबल स्तर पर बढ़ाने तथा प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय  संगठनों को एमडीयू की सदस्यता का सुझाव दिया। डीन, फार्मास्यूटिकल साइंसेज प्रो. हरीश दुरेजा, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो रणदीप राणा, निदेशक एलुमनाई रिलेशन्स प्रो. सुमित गिल ने भी बैठक में अपने इनपुट्स दिए। सीआईएए उप निदेशक डॉ. सर्वजीत सिंह गिल ने सीआईएए द्वारा उठाये गए क़दमों की जानकारी दी। रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा विशेष रूप से बैठक में शामिल हुए।