गोद लिए गांवों को ड्रग फ्री बनाने के लिए विशेष मुहिम चलाएगा एमडीयू

गोद लिए गांवों को ड्रग फ्री बनाने के लिए विशेष मुहिम चलाएगा एमडीयू

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू यूनिवर्सिटी आउटरीच के जरिए ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए जागरूक करेगा, साथ ही गोद लिए गांवों को ड्रग फ्री बनाने के लिए विशेष मुहिम चलाएगा। इस दिशा में फरवरी माह में एमडीयू गोद लिए गांवों में ड्रग से दूर रहने वाले ग्रामीणों को सम्मानित किया जाएगा। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने यूनिवर्सिटी आउटरीच की एक विशेष बैठक में यह बात कही।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस विशेष बैठक में कहा कि यूनिवर्सिटी आउटरीच के जरिए ग्रामीणों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आए, ऐसे प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि एमडीयू यूनिवर्सिटी आउटरीच के जरिए विद्यार्थियों को उनके सामाजिक सरोकारों से जोड़ेगा। इस दिशा में गांवों में दिव्यांगों की पहचान कर उन्हें यूडीआईडी देने का कार्य यूनिवर्सिटी आउटरीच के जरिए किया जाएगा। उन्होंने आउटरीच कार्यक्रमों के जरिए गांवों एवं ग्रामीणों के विकास के लिए कार्यक्रम आयोजित करने संबंधित जरूरी दिशा निर्देश दिए।

यूनिवर्सिटी आउटरीच प्रोग्राम की निदेशिका प्रो. अंजू धीमान ने भविष्य की योजनाओं की रूपरेखा साझा की। उन्होंने बैठक में शामिल सरपंचों, पंचों व फैकल्टी को सामुदायिक सेवा में भाग लेने और सामाजिक समस्याओं को हल करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। यूनिवर्सिटी आउटरीच के चीफ कंसल्टेंट प्रो. राजकुमार ने कहा कि यूनिवर्सिटी आउटरीच द्वारा ग्रामीण विकास में योगदान किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी आउटरीच के जरिए गांवों में कौशल विकास और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को रोजगारपरक कौशल में दक्ष किया जा सकता है।

प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता सुनील जागलान ने गांव बीबीपुर मॉडल के द्वारा गांवों को विकसित करने के बारे में बताया और सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल प्राप्ति में पंचायतों की भूमिका पर चर्चा की। इस दौरान डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा, यूटीडी आउटरीच प्रभारी प्रो. सुरेन्द्र यादव, डा. कर्मबीर श्योकंद, डा. आरती चहल, डा. ममता नरवाल, डा. मीनूभान, डा. प्रदीप कुमार, डा. रेखा ढिंगरा, डा. एकता रानी, अमित रंगा, बनियानी गांव से महेन्द्र सिंह, सिंकदर, सुभाष, बंसी और सुनील, माड़ौदी जाटान से अनूप व राकेश कुमार, भाली आनंदपुर से जोगिंदर कुमार और मनोज कुमार, माड़ौदी रांगरान से बिजेन्द्र कुमार मौजूद रहे।