ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट चैंपियनशिप (महिला) का खिताब एमडीयू के नाम

खिलाड़ी गुलशन बनी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट।

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट चैंपियनशिप (महिला) का खिताब एमडीयू के नाम

रोहतक, गिरीश सैनी। केआईआईटी यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट चैंपियनशिप (महिला) का खिताब एमडीयू की महिला क्रिकेट टीम ने अपने नाम किया है।

एमडीयू की महिला टीम ने फाइनल मैच में कालीकट विbf की महिला टीम को 7 रन से हरा कर यह ट्रॉफी जीती।  रोमांचक 20-20 मुकाबले में एमडीयू महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 79 रन बनाए। एमडीयू की सटीक एवं कसी हुई गेंदबाजी ने कालीकट विवि को 20 ओवर में 7 विकेट पर 73 रन पर रोक दिया। एमडीयू की खिलाड़ी गुलशन को उनके शानदार खेल प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

कुलपति  प्रो. राजबीर सिंह ने महिला क्रिकेट टीम और स्पोर्टिंग स्टाफ को इस जीत की हार्दिक बधाई दी। खेल निदेशक प्रो. रणदीप राणा ने भी विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी।