एमडीयू: हैंड्स ऑन ट्रेनिंग ऑन लेटेक्स पर कार्यशाला आयोजित

एमडीयू: हैंड्स ऑन ट्रेनिंग ऑन लेटेक्स पर कार्यशाला आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के गणित विभाग द्वारा हैंड्स ऑन ट्रेनिंग ऑन लेटेक्स पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

गणित विभाग के अध्यक्ष प्रो. दलीप सिंह ने बताया कि राधा कृष्णन फाउंडेशन फंड द्वारा प्रायोजित एवं गणित विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीन एकेडमिक अफ़ेयर्स प्रो. ए एस मान, तथा विशिष्ट अतिथि नगर निगम रोहतक के संयुक्त आयुक्त विजय सिंह ने किया। विभागाध्यक्ष प्रो. दलीप सिंह ने अपने स्वागत संदेश में कार्यशाला की रूपरेखा के बारे में विस्तार से बताया।

मुख्य अतिथि प्रो. ए एस मान ने कंप्यूटर प्रौद्योगिकी, पुस्तकालय और अनुसंधान पारिस्थितिकी तंत्र के बारे में बताया। विशिष्ट अतिथि विजय सिंह ने श्रोताओं को निरन्तर परिश्रम करते रहने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि अगर आपका लक्ष्य निर्धारित है तो आप कुछ भी प्राप्त कर सकते हैं।

इस कार्यक्रम के प्रथम सत्र में वक्ता डॉ. आशीष, विभागाध्यक्ष एवं सहायक प्रोफेसर, गणित विभाग, गवर्मेंट कॉलेज सतनाली, महेंद्रगढ़ ने लेटेक्स- बेसिक कॉन्सेप्ट एंड इट्स इंटरफेस  विषय पर व्याख्यान दिया। दूसरे सत्र में वक्ता डॉ. विजेंद्र सिंह, सहायक प्रोफेसर, सी डी.ओ ई., जीजेयू, हिसार ने एडवांस्ड टेक्नीक्स ऑफ लेटक्स फॉर साइंटिफिक राइटिंग विषय पर अपने विचार रखे।

समापन सत्र में मुख्यातिथि प्रो. एस. सी. भटनागर, सेवानिवृत्त प्रोफेसर, यूनिवर्सिटी ऑफ नेवदा, यू.एस.ए ने रिसर्च मेथोडोलॉजी विथ लेटेक्स पर चर्चा की।
कार्यक्रम समन्वय और संचालन डॉ. अंजू पवार ने किया। इस दौरान प्रो. जे. एस. सिक्का,  प्रो. राजीव कुमार, प्रो. सुमित गिल, डॉ. सविता राठी, डॉ. जगबीर सिंह, डॉ. एकता नरवाल, डॉ. मीनाक्षी हुड्डा, डॉ. पूनम रेढू, डॉ. मोनिका सांगवान, डॉ. सोनिका और डॉ. नेहा फोगाट सहित विभाग के सभी शोधार्थी और विद्यार्थी मौजूद रहे।