एमडीयू का 43 वां इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल 18 से 20 नवंबर तक
40 कॉलेजों की टीमें लेंगी भाग।
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विवि, रोहतक द्वारा 18 से 20 नवंबर तक 43 वें इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल यूनिफेस्ट 2024 का आयोजन किया जाएगा।
डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा ने बताया कि इस इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल के उद्घाटन सत्र में भारतीय पुनर्वास परिषद (आरसीआई) की अध्यक्षा डॉ. शरणजीत कौर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी। मदवि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह इस सत्र की अध्यक्षता करेंगे। यह कार्यक्रम प्रातः 10:30 बजे से टैगोर सभागार में आयोजित किया जाएगा।
इस तीन दिवसीय युवा महोत्सव के समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह में हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा मुख्य अतिथि होंगे। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा ने कहा कि इस तीन दिवसीय यूथ फेस्टिवल के सुचारू आयोजन के लिए जरूरी तैयारियां जारी हैं।
निदेशक युवा कल्याण डॉ. प्रताप राठी ने बताया कि इस इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल के लिए टैगोर सभागार, राधाकृष्णन सभागार, अंबेडकर हॉल, एफडीसी (प्रथम तल तथा द्वितीय तल) तथा टैगोर सभागार गैलरी आयोजन स्थल रहेंगे। लगभग 40 महाविद्यालयों की टीमें यूनिफेस्ट 2024 में भाग लेंगी। यूनिफेस्ट 2024 बारे आयोजित मीडिया इंटरेक्शन में डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा, निदेशक युवा कल्याण डॉ. प्रताप राठी एवं निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने आयोजन संबंधी ब्रीफिंग दी। मीडिया इंटरेक्शन का समन्वयन सुनित मुखर्जी ने किया।