एमडीयू का 50वां स्थापना दिवस 19 अप्रैल को मनाया जाएगा

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू आगामी 19 अप्रैल को 50वां स्थापना दिवस (फाउंडेशन डे) पूरे जोश एवं हर्षोल्लास से मनाएगा। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में विवि के स्थापना दिवस की गोल्डन जुबली के शानदार आयोजन को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि विवि की स्थापना के 50 वर्ष पूरा होना एक गौरवपूर्ण क्षण है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, शोध, संस्कृति, खेलकूद समेत अन्य क्षेत्रों में एमडीयू की उपलब्धियों को 50वें स्थापना दिवस में दर्शाया जाएगा। उन्होंने इस समारोह से विवि एलुमनी, सेवानिवृत शिक्षकों एवं गैर शिक्षक कर्मियों को जोडऩे तथा स्टूडेंट अचीवर्स, टॉपर्स तथा विशिष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों एवं कर्मियों को सम्मानित करने की बात कही।
इस बैठक में 19 अप्रैल को एमडीयू के 50वें स्थापना दिवस समारोह की रूपरेखा पर मंथन किया गया। बैठक में डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान, परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन आर एंड डी प्रो. हरीश दूरेजा, डीन पी एंड डी प्रो. एस.सी. मलिक, प्रॉक्टर प्रो. राजेश पूनिया, डीन सीडीसी प्रो. विनीता हुड्डा, चीफ वार्डन गर्ल्स प्रो. सपना गर्ग, डीन फैकल्टी ऑफ लाइफ साइंसेज प्रो. मीनाक्षी वशिष्ठ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।