20वें ऑल इंडिया वाइस चांसलर टी-20 क्रिकेट कप में भाग लेने के लिए एमडीयू की एम्प्लॉइज क्रिकेट टीम रवाना

20वें ऑल इंडिया वाइस चांसलर टी-20 क्रिकेट कप में भाग लेने के लिए एमडीयू की एम्प्लॉइज क्रिकेट टीम रवाना

रोहतक, गिरीश सैनी। 20वें ऑल इंडिया वाइस चांसलर टी-20 क्रिकेट कप में भाग लेने के लिए एमडीयू की एम्प्लॉइज क्रिकेट टीम पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई। एमडीयू एम्प्लाइज क्रिकेट टीम का पहला मैच 15 अक्टूबर को गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि, हिसार के साथ होगा।

 

एमडीयू एम्प्लॉइज क्रिकेट टीम के सदस्य हैं- कप्तान राजकुमार, उप कप्तान डा. विपिन सैनी,  पंकज नैन, डा. सुखबीर हुड्डा, दीपक कुमार, नरेन्द्र शीलक, प्रवीन कुमार, योगेन्द्र सिवाच, ऋषि सैनी, गौरव दूरेजा, आनंद मोहन भगत, महिपाल, रामबीर राणा, राजेश शर्मा, सुनील कुमार व राजेश रोहिल्ला।

 

डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने एमडीयू टीम को जीत की शुभकामनाओं के साथ रवाना किया और बेहतर खेल प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। इस दौरान डीन आर एंड डी प्रो. अरुण नंदा, खेल निदेशक प्रो. आरपी गर्ग, शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. कुलताज सिंह, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, एसोसिएट परीक्षा नियंत्रक प्रो. राहुल ऋषि, वित्त अधिकारी मुकेश भट्ट, कुलपति कार्यालय के अधीक्षक खैराती लाल व अधीक्षक रमेश कुमार ने भी टीम को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

 

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, शिक्षक संघ अध्यक्ष डा. विकास सिवाच तथा गैर शिक्षक कर्मचारी संघ अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने भी एम्पलाइज क्रिकेट टीम को जीत की शुभकामनाएं दी।