एमडीयू का फाउंडेशन डे 19 अप्रैल को

एमडीयू का फाउंडेशन डे 19 अप्रैल को

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय 19 अप्रैल को फाउंडेशन डे मनाएगा। इस उपलक्ष्य में टैगोर सभागार में प्रात: 9.30 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह मुख्य अतिथि होंगे। भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डा. शरणजीत कौर बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगी।

इस कार्यक्रम में टॉपर विद्यार्थियों सहित राष्ट्रीय सेवा योजना, यूथ रेड क्रॉस तथा राष्ट्रीय कैडेट कोर के अचीवर्स को भी सम्मानित किया जाएगा। एचीवर रिसर्चर्स को भी कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।

डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान तथा रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा कार्यक्रम में संबोधन करेंगे। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह इस अवसर पर विश्वविद्यालय की उपलब्धियों समेत भविष्योन्मुखी रोड मैप को साझा करेंगे।

एमडीयू फाउंडेशन डे कार्यक्रम के प्रात:कालीन सत्र में एमडीयू म्यूजिक बैंड आर्यन की परफार्मेंस होगी। साथ ही, विद्यार्थियों द्वारा विशिष्ट सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। दोपहर कालीन सत्र में प्रसिद्ध कव्वाली गायक हसनैन निजामी कव्वाल एवं उनकी टीम शाम-ए-कव्वाली कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

इस संदर्भ में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में फाउंडेशन डे कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया गया तथा उचित दिशा-निर्देश दिए। निदेशक युवा कल्याण डा. जगबीर राठी ने कार्यक्रम की रूपरेखा का ब्यौरा दिया।

बैठक में डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान, रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा, प्रो.अरूण नंदा, प्रो. राजेश पुनिया, प्रो. सत्यवान बरोदा, प्रो. सपना गर्ग, प्रो. तिलक राज, प्रो. दिव्या मल्हान, प्रो. अंजु धीमान, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, डा. विकास सिन्धु मौजूद रहे।