आईएचएम पूसा के साथ द ग्रेट इंडियन कुजिन कोर्स के लिए एमओयू करेगा एमडीयू का आईएचटीएम
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट (आईएचटीएम) नई दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, पूसा के साथ- द ग्रेट इंडियन कुजिन विषयक वैल्यू एडेड कोर्स प्रारंभ करेगा। इस संबंध में दोनों शिक्षण संस्थानों के मध्य जून माह के आखिरी सप्ताह में एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे।
निदेशक आईएचटीएम प्रो. आशीष दहिया ने बताया कि एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों के कुलीनरी स्किल्ज कैपीसिटी बिल्डिंग के लिए यह करार महत्त्वपूर्ण मील का पत्थर होगा। इस करार से एमडीयू आईएचटीएम के विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल कुलनरी ट्रेनिंग-इंडस्ट्री एक्सपोजर, एक्सपर्ट गाइडेंस तथा सर्टिफिकेशन प्राप्त होगा। प्रो. दहिया ने कहा कि ये वैल्यू एडिशन कोर्स एनईपी 2020 के प्रावधानों के अनुरूप होगा।