एमडीयू के रंग महोत्सव मेगा इवेंट का समापन रंग तरंग सांस्कृतिक रंग से हुआ

रोहतक, गिरीश सैनी। गीत, संगीत, नृत्य की जोरदार प्रस्तुति और युवा दिल की मस्ती को सेलिब्रेट करते हुए एमडीयू के रंग महोत्सव मेगा इवेंट का समापन रंग तरंग सांस्कृतिक रंग से हुआ।
संगीत विभाग के विद्यार्थियों और प्राध्यापक डा. सौरभ वर्मा ने इस संगीतमय कार्यक्रम का शुभारंभ आर्यन म्यूजिकल बैंड के परफार्मेंस से किया। एक से एक शानदार हिन्दी गीतों को संगीत की माला में पिरोकर आर्यन बैंड की प्रस्तुति ने झूमा दिया। कार्यक्रम की विशेष नृत्य प्रस्तुति बॉलीवुड रेट्रो डांस परफार्मेंस रही। इमसॉर के विद्यार्थियों ने सदाबहार पुराने गीतों पर युगल नृत्य तथा समूह नृत्य प्रस्तुत कर साठ, सत्तर, अस्सी के दशक के बालीवुड को टैगोर सभागार में उतार दिया।
हरियाणवी लोक नृत्य और गीतों ने हरियाणा की सांस्कृतिक विरासत को दर्शकों के सम्मुख प्रस्तुत किया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि रंग तरंग समेत रंग महोत्सव इवेंट्स विद्यार्थियों के सृजनात्मक अभिव्यक्ति का सशक्त मंच है। इन कार्यक्रमों में प्रतिभागिता से विद्यार्थियों में संचार कौशल, साफ्ट स्किल्स तथा जीवन कौशल का विकास होता है।
विशिष्ट अतिथि प्रतिष्ठित उद्योगपति राजेश जैन, भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डा. शरणजीत कौर, कुलसचिव डा. कृष्णकांत तथा निदेशक सीसीपीसी प्रो. दिव्या मल्हान ने भी अपने संबोधन में रंग महोत्सव मेगा इवेंट के महत्व एवं उपयोगिता को रेखांकित किया।
स्वागत भाषण निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने दिया। आभार प्रदर्शन निदेशक युवा कल्याण डा. प्रताप राठी ने किया। रंग महोत्सव मेगा इवेंट का संयोजन डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा ने किया। रंग तरंग इवेंट का संयोजन निदेशक युवा कल्याण डा. प्रताप राठी ने किया।
कार्यक्रम का शानदार समापन जीवीएम कन्या महाविद्यालय, सोनीपत की टीम द्वारा बेहतरीन बॉलीवुड रेट्रो डांस परफार्मेंस से हुआ। सेवानिवृत आईजी भारतीय तट सेना कुलदीप श्योराण, सेवानिवृत ब्रिगेडियर हरबीर सिंह, प्रसिद्ध संस्कृति कर्मी रघुवेन्द्र मलिक, मॉडल स्कूल की प्राचार्या अरूणा तनेजा की गरिमामयी उपस्थिति इस मौके पर रही। रंग-तरंग के इस शानदार इवेंट के साथ-साथ सात सृजनात्मक रंगों का महा-उत्सव रंग महोत्सव संपन्न हो गया।