एमडीयू के विवेकानंद पुस्तकालय को मिला बेस्ट यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी अवार्ड

एमडीयू के विवेकानंद पुस्तकालय को मिला बेस्ट यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी अवार्ड

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के विवेकानंद पुस्तकालय को इंडियन लाइब्रेरी एसोसिएशन की ओर से आईएलए- डा. एल.एम. पाढ्या बेस्ट यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी अवार्ड 2024 से अलंकृत किया गया है।

 

यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंस, रायपुर, कर्नाटक में आयोजित इंडियन लाइब्रेरी एसोसिएशन के 70वें अधिवेशन में एमडीयू के विवेकानंद पुस्तकालय को यह प्रतिष्ठित अवार्ड प्रदान किया गया। एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह तथा कुलसचिव डा. कृष्णकांत ने यूनिवर्सिटी लाइब्रेरियन डा. सतीश मलिक को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी।

 

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि विवेकानंद पुस्तकालय उत्कृष्ट पुस्तकालय है जो कि अपनी सुविधाओं, पाठ्य तथा ई-संसाधनों के लिए पूरे देश में प्रख्यात है। कुलपति ने कहा कि विवेकानंद पुस्तकालय विद्यार्थियों में पठन-पाठन की संस्कृति को बढ़ावा दे रहा है। विवेकानंद पुस्तकालय ई-रिसोर्सेज संबंधित कार्यशालाओं के साथ-साथ लोकप्रिय वार्षिक पुस्तक मेला भी आयोजित करता है।

 

इस दौरान लाइब्रेरियन डा. सतीश मलिक ने विवेकानंद पुस्तकालय की प्रगति यात्रा और भविष्य की योजनाओं को कुलपति तथा कुलसचिव से साझा किया।