एमडीयू के वाईआरसी वालंटियर्स स्वास्थ्य जागरूकता और प्रशिक्षण शिविर के लिए राजस्थान रवाना

एमडीयू के वाईआरसी वालंटियर्स स्वास्थ्य जागरूकता और प्रशिक्षण शिविर के लिए राजस्थान रवाना

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के यूथ रेड क्रॉस वालंटियर्स का दल स्वास्थ्य जागरूकता और प्रशिक्षण शिविर के लिए राजस्थान रवाना हुआ।


वाईआरसी प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रो. अंजू धीमान ने हरी झंडी दिखाकर इस दल को रवाना किया। उन्होंने बताया कि दल के सदस्य राजस्थान के जोधपुर व जैसलमेर में आयोजित किए जा रहे स्वास्थ्य जागरूकता और प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे। इस शिविर में 32 वालंटियर्स और 5 स्टाफ सदस्य- डॉ. दीपक लठवाल (राजकीय महाविद्यालय, सांपला), डॉ. अशोक कुमार (गवर्नमेंट पीजी नेहरू कॉलेज, झज्जर) और मोहम्मद शाकिर (शिक्षा विभाग, एमडीयू) शामिल हैं। इस शिविर का उद्देश्य छात्रों को स्वास्थ्य जागरूकता और प्रशिक्षण प्रदान करना है। उन्होंने वालंटियर्स को सामुदायिक सेवा के लिए सक्रिय रूप से योगदान देने और निस्वार्थ सेवा के माध्यम से समाज के लिए योगदान देने के लिए प्रशिक्षण सत्रों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया।