मीडिया साक्षरता समय की जरूरतः डा. सतनाम सिंह

फैक्ट चेकिंग के महत्व पर कार्यशाला आयोजित।

मीडिया साक्षरता समय की जरूरतः डा. सतनाम सिंह

रोहतक, गिरीश सैनी। आज के सूचना विस्फोट के युग में मीडिया साक्षरता के महत्व तथा विभिन्न संचार माध्यमों में उपलब्ध कंटेंट्स की फैक्ट चेकिंग के महत्व को रेखांकित करते हुए एमडीयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में फैक्ट शाला यूनिवर्सिटी नेटवर्क के तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन किया गया।

 
प्रतिष्ठित फैक्ट शाला  प्रशिक्षक, मीडिया शिक्षक तथा एमडीयू के एलुमनस डा. सतनाम सिंह ने- मीडिया लिटरेसी एंड क्रिटिकल थिंकिंग विषय पर कार्यशाला का संचालन किया। डा. सतनाम सिंह ने अपने विस्तृत संबोधन में मीडिया साक्षरता को समय की जरूरत बताया। साथ ही, क्रिटिकल थिंकिंग के महत्व को उन्होंने रेखांकित किया। डा. सतनाम सिंह ने अपनी प्रस्तुति में मीडिया लिटरेसी, क्रिटिकल थिंकिंग, फैक्ट चेकिंग, काउंटरिंग, डिस इंफॉर्मेशन एंड मिस इंफॉर्मेशन का उदाहरण सहित व्याख्या की। उन्होंने कार्यशाला में क्विज भी करवाई।


विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार ने कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए कहा कि महान समाज सुधारक महर्षि दयानंद सरस्वती के नाम पर स्थापित इस विश्वविद्यालय में मीडिया साक्षरता की ये कार्यशाला नए आयाम स्थापित करेगी।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्राध्यापक सुनित मुखर्जी ने दिया। उन्होंने कहा कि आज के इस पोस्ट-ट्रूथ (उत्तर सत्यता) युग में तथ्यों का पुख्ता होना बेहद जरूरी है। सत्यता जांच के बगैर सूचना तथा खबरों का प्रचार-प्रसार अनैतिक, गलत तथा अवांछनीय है।

 
इस कार्यशाला में सार संकलन तथा आभार प्रदर्शन प्राध्यापक डा. नवीन कुमार ने किया। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक तथा डिजीटल मीडिया में फैक्ट चैकिंग को अति आवश्यक करार दिया। कार्यशाला में राजकीय पीजी नेहरू कॉलेज, झज्जर की सहायक प्रोफेसर डा. मीनू, लालनाथ हिन्दू कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डा. सुमित सहरावत, डा. दयानंद कादियान, शोधार्थी एवं विद्यार्थी शामिल हुए। /5/3