हरियाणा के भाईचारे व सामाजिक सौहार्द पर लघु फिल्में बनाएं मीडिया के विद्यार्थीः कुलपति प्रो. राजबीर सिंह

हरियाणा फिल्म महोत्सव 2025 के पोस्टर का विमोचन।

हरियाणा के भाईचारे व सामाजिक सौहार्द पर लघु फिल्में बनाएं मीडिया के विद्यार्थीः कुलपति प्रो. राजबीर सिंह

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा के सामाजिक-सांस्कृतिक मूल्यों तथा प्रदेश के गौरवशाली इतिहास एवं धरोहर को पूरे राष्ट्र तथा विश्व के समक्ष सार्थक ढंग से प्रस्तुत करने में सिनेमा तथा मीडिया के अन्य माध्यमों की विशेष भूमिका हो सकती है। जरूरत है कि प्रदेश की प्रगति यात्रा समेत समाज-प्रदेश की प्रगति यात्रा की खूबियों को दुनिया के सामने लाया जाए। ये आह्वान एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने स्वराज सदन में आयोजित हरियाणा फिल्म महोत्सव 2025 के पोस्टर लोकार्पण समारोह में अध्यक्षीय भाषण में किया।


कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा का भाईचारा तथा सामाजिक सौहार्द गौरव का विषय है। युवा प्रतिभाशाली नवोदित मीडिया विद्यार्थी इस विषय पर लघु फिल्में बना सकते हैं। फिल्मों के जरिए परसेप्शन बदलाव का संदेश कुलपति ने दिया। उन्होंने कहा कि 4-5 अप्रैल को एमडीयू में हरियाणा सिने फाउंडेशन तथा विश्व संवाद केन्द्र के तत्वावधान में प्रस्तावित फिल्म महोत्सव को विवि प्रशासन पूरा सहयोग देगा।

 
मुख्य अतिथि एवं वक्ता, वरिष्ठ मीडियाकर्मी, लेखक अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि आज पूरे देश के लिए संस्कार क्रांति की आवश्यकता है। विद्यार्थियों तथा युवा वर्ग में संस्कारों, मूल्यों, नैतिकता तथा पारिवारिक प्रतिबद्धताओं को प्रोत्साहन दिए जाने की जरूरत है। इस दिशा में फिल्मों की विशेष भूमिका है। अशोक श्रीवास्तव का कहना था कि सिनेमा, साहित्य, पत्रकारिता तथा इतिहास लेखन के जरिए परसेप्शन निर्माण कार्य प्रभावी ढंग से किया जा सकता है। इस संदर्भ में संप्रति आयोजित किए जा रहे महाकुंभ को सनातन के शाशवत मूल्यों का प्रतीक अनुष्ठान बताते हुए महाकुंभ बारे जागरूकता के लिए फिल्म निर्माण का सुझाव उन्होंने दिया। इतिहास के पन्नों से निकालकर भुलाए गए शहीदों की गाथाओं पर भी डाक्यूमेंट्री फिल्म बनाने का आह्वान उन्होंने किया।

 
प्रारंभ में विश्व संवाद केन्द्र के सचिव राजेश कुमार ने स्वागत भाषण दिया और प्रस्तावित हरियाणा फिल्म महोत्सव 2025 बारे विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि इस फिल्म महोत्सव का फोकस हरियाणा, हरियाणा का समाज, तथा इस प्रदेश के विविध पहलू रहेंगे। उन्होंने कहा कि  फिल्में नागरिक विवेक बोध जागृत करने का प्रभावी माध्यम हैं। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि प्रतिष्ठित समाजसेविका समृद्धि जैन इस मौके पर हरियाणा फिल्म महोत्सव 2025 के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।


विश्व संवाद केन्द्र, हरियाणा के अध्यक्ष प्रतिष्ठित नेत्र चिकित्सक, पूर्व कुलपति डॉ. मार्कण्डेय आहूजा ने आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि सिनेमा, साहित्य, कलात्मक अभिव्यक्ति कॉस्टिमक इंटेलिजेंस को परिलक्षित करता है। उन्होंने विद्यार्थियों की सृजनशीलता को प्रोत्साहन दिए जाने पर बल दिया। मंच संचालन गुरुग्राम विवि की डा. सुप्रिया ने किया। इस कार्यक्रम में वृत फिल्म तथा रील्स प्रतियोगिता 2024 की विजयी टीमों तथा प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में फिल्म महोत्सव 2025 के पोस्टर को विमोचन किया गया।


कार्यक्रम में एमडीयू के कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, प्रो. सुनीता सैनी, प्रो. सुरेन्द्र यादव, डा. संजय कुमार, निदेशक युवा कल्याण डा. प्रताप राठी, पीआरओ पंकज नैन विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस दौरान नामचीन कलाकार व संस्कृति कर्मी रामकेश जीवनपुरिया, दीपक कपूर, गगन हरियाणवी, रणजीत चौहान, अभिमन्यु सिंह, हरिओम कौशिक सहित सिने फाउंडेशन संगठन से विक्रांत वीर, विकास व डा. रविन्द्र साहू तथा गुरुग्राम विवि के डीन डा. राकेश योगी, सीडीएलयू, सिरसा के पत्रकारिता विभागाध्यक्ष डा. अमित सांगवान व प्राध्यापक डा. रविन्द्र कुमार, डा. अभिषेक गोयल, डा. मोनिका जाखड़, डा. नीरज करण सिंह, डा. अलेखा सच्चिदानंद नायक सहित प्रदेश के विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों के मीडिया शिक्षक, शोधार्थी, विद्यार्थी मौजूद रहे।