कम्युनिकेशन स्किल्स पर विशेष ध्यान दें मीडिया के विद्यार्थीः प्रो. विक्रम कौशिक
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में संवाद कार्यक्रम आयोजित।

रोहतक, गिरीश सैनी। मीडिया के क्षेत्र में सफलता हासिल करने के लिए क्रिएटिविटी तथा इनोवेशन अहम है। साथ ही, फील्ड में सक्रियता तथा अनुशासन बेहद जरूरी है। विद्यार्थियों को भी कम्युनिकेशन स्किल्स पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है। ये उद्गार एमडीयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में आयोजित संवाद कार्यक्रम में गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि, हिसार के मीडिया अध्ययन विभाग के प्रोफेसर डा. विक्रम कौशिक ने व्यक्त किए।
प्रो. विक्रम कौशिक ने कहा कि क्रिएटिव माइंडसेट, इनोवेटिव अप्रोच, सेल्फ डिसिप्लिन मीडिया क्षेत्र की जरूरी आवश्यकता है। विद्यार्थियों का टेक्निकल स्किल्स पर भी ध्यान देना जरूरी है। बौद्धिक संपदा का संरक्षण समय की जरूरत है। विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार ने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि बौद्धिक क्षमता संवर्धन के प्रति विद्यार्थियों को विशेष ध्यान देने के साथ ही भाषायी कौशल विकसित करने पर फोकस करना होगा।
राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्राध्यापक डा. अमित भारद्वाज तथा डा. कविता दहिया ने संवाद कार्यक्रम में संबोधन किया। डा. अमित भारद्वाज ने मीडिया में ग्रामीण आउटरीच के महत्व को रेखांकित किया। डा. कविता दहिया ने मीडिया विद्यार्थियों को एनसीसी, एनएसएस, यूथ रेड क्रॉस, आउटरीच गतिविधियों में भाग लेने का परामर्श दिया।
इस संवाद कार्यक्रम का संचालन-समन्वयन प्राध्यापक सुनित मुखर्जी ने किया। उन्होंने विश्व बौद्धिक संपदा दिवस के अवसर पर आयोजित इस संवाद कार्यक्रम की पृष्ठभूमि रखी। उन्होंने मीडिया स्किल्स विकसित करने बारे विद्यार्थियों को प्रेरित किया। सहायक प्रोफेसर डा. नवीन कुमार ने संवाद कार्यक्रम का सार संकलन किया तथा आभार जताया।