मौखिक तथा लिखित कौशल पर विशेष ध्यान दें मीडिया के विद्यार्थीः प्रो. विक्रम कौशिक
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में संवाद कार्यक्रम आयोजित।
रोहतक, गिरीश सैनी। जीवन में स्पष्ट जीवन लक्ष्य और उसे प्राप्ति के लिए सही एक्शन प्लान तैयार कर कामयाबी पाई जा सकती है। मीडिया के क्षेत्र में करियर की बेहतरीन संभावनाएं हैं, परंतु जरूरत है कि आज के समय अनुसार मीडिया स्किल सेट हासिल किया जाए। एमडीयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में ये उद्गार प्रतिष्ठित मीडिया शिक्षाविद प्रो. विक्रम कौशिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
प्रो. विक्रम कौशिक ने कहा कि विद्यार्थियों को जहां आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस जैसे नए विषयों का ज्ञान लेना होगा, वहीं मौखिक तथा लिखित कौशल पर विशेष ध्यान देना होगा। कंटेंट क्रिएशन में महारत हासिल करने पर मीडिया में प्रभावी करियर बनाया जा सकता है, ऐसा उनका कहना था। प्रो. विक्रम कौशिक ने विद्यार्थियों से पुस्तकों से जुडऩे तथा अधिक से अधिक पुस्तकें पढक़र ज्ञान विस्तारण का परामर्श दिया।
हरियाणा केन्द्रीय विवि, महेन्द्रगढ़ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि मीडिया तथा मीडिया शिक्षण में जाने के इच्छुक विद्यार्थियों को अपने विषय के प्रति गंभीर होना होगा। साथ ही, नवीनतम मीडिया रुझानों से अवगत होना होगा।
इस विशेष कार्यक्रम का संयोजन तथा संचालन सहायक प्रोफेसर सुनित मुखर्जी ने किया। सुनित मुखर्जी ने कहा कि इस संवाद कार्यक्रम के जरिए विद्यार्थियों को मीडिया करियर का रोडमैप बनाने में मदद मिलेगी। सहायक प्रोफेसर डा. नवीन कुमार ने अतिथि वक्ताओं का आभार जताया। उन्होंने विद्यार्थियों को तकनीकी कौशल विकसित करने को कहा।