मीडिया अध्ययन के विद्यार्थी करें लोकतांत्रिक जागरूकता लाने का कार्यः डॉ विक्रम कौशिक

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में विशेष व्याख्यान आयोजित।

मीडिया अध्ययन के विद्यार्थी करें लोकतांत्रिक जागरूकता लाने का कार्यः डॉ विक्रम कौशिक

रोहतक, गिरीश सैनी। समाज-राष्ट्र में लोकतांत्रिक तथा संवैधानिक मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करना प्रत्येक जागरूक नागरिक का कर्तव्य है। मीडिया अध्ययन के विद्यार्थियों को लोकतंत्र का ध्वज वाहक बन न केवल लोकतांत्रिक जागरूकता लाने का कार्य करना चाहिए, साथ ही चुनाव में मतदान अवश्य करना चाहिए। एमडीयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में जागरूकता कार्यक्रम में ये उद्गार प्रतिष्ठित मीडिया विशेषज्ञ तथा गुरू जंभेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, हिसार के जनसंचार विभाग के प्रोफेसर डॉ विक्रम कौशिक ने व्यक्त किए।

स्वीप अभियान के तहत आयोजित इस विशेष व्याख्यान को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करते हुए प्रो विक्रम कौशिक ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को भारतीय संविधान अवश्य पढना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में संवैधानिक मूल्यों का अहम महत्व है। मतदान करना हमारा संवैधानिक कर्तव्य है।

विभागाध्यक्ष प्रो हरीश कुमार ने कहा कि भारत विश्व का प्रतिष्ठित लोकतंत्र है। भारत में शासन व्यवस्था लोकतांत्रिक प्रणाली आधारित है। चुनाव लोकतंत्र का आधार स्तंभ है। ऐसे में प्रत्येक नागरिक को मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। आभार प्रदर्शन करते हुए सहायक प्रोफेसर डॉ नवीन कुमार ने कहा कि मताधिकार का प्रयोग न केवल  हमारा संवैधानिक अधिकार है, बल्कि हमारा नागरिक कर्तव्य भी है।

जागरूकता कार्यक्रम का संयोजन समन्वयन मदवि स्वीप नोडल अधिकारी एवं प्राध्यापक सुनित मुखर्जी ने किया। सुनित मुखर्जी ने कहा कि 15 सितंबर को पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस मनाया जाता है। इस दिवस की सार्थकता इस बात में होगी कि प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करें। उन्होंने हरियाणा में 5 अक्टूबर को निर्धारित विधानसभा चुनाव में मतदान करने की अपील विद्यार्थियों से की। इस दौरान पर विभाग के शोधार्थी व विद्यार्थी मौजूद रहे।