पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में चिकित्सा शिविर आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। पीएम श्री योजना के तहत उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा के मार्गदर्शन में गांव घुसकानी स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित मेडिकल कैंप में विद्यार्थियों के साथ-साथ कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
प्राचार्य राजेश गुप्ता ने बताया कि इस शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विनीत कुमार वर्मा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. निपुण गर्ग, जनरल फिजीशियन डॉ. गौरव गुलिया व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. उषा किरण ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की। चिकित्सकों ने विद्यार्थियों को संतुलित व पौष्टिक भोजन लेने के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि चिकित्सक की सलाह के बिना किसी भी दवा का सेवन न करें। चिकित्सकों ने विद्यार्थियों को धूम्रपान या किसी भी अन्य नशीले पदार्थ से दूर रहने की सलाह दी और नियमित रूप से व्यायाम करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सभी स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।