दोआबा कालेज में मैडीकल लैबोरेटरी टैक्नॉलजी लैब स्थापित
जालन्धर, 17 अगस्त, 2022: प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज में समस्त दोआबा क्षेत्र में लीड लेते हुए इलाके में जीएनडीयू अमृतसर से मानय्ता प्राप्त एक वर्ष का डिपलोमा इन मैडीकल लैबोरेटरी टैक्नॉलजी पैरा मैडीकल कोर्स आरम्भ किया है। डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि इस विशेष कोर्स में विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल ट्रैनिंग देने हेतू विभिन्न हाईटैक उपकरणों से सुसज्जित मैडीकल लैबोरेटरी टैक्नॉलजी लैब की स्थापना की गई है।
डीएमएलटी लैब का उद्घाटन चन्द्र मोहन- प्रधान आर्य शिक्षा मण्डल एवं कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा. राजीव खोसला- बॉयोटेकनॉलजी विभागध्यक्ष, प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने किया। श्री चन्द्र मोहन ने लैब का उद्घाटन करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के दौर में समूचे हेल्थ सैक्टर में उपरोक्त क्षेत्र से सम्बंधित स्किल डिवैलपमेंट जैसे कोर्सिज़ की ज़रूरत है ताकि समाज में विभिन्न हस्पतालों एवं हैल्थ लैबोरेटरीज़ में टैक्नीशनों की आ रही कमी को पूरा किया जा सके।
डा. राजीव खोसला ने बताया कि इस विशेष लैब में अलाईज़ारीडर, यूवी- विस स्पैक्ट्रोफोटोमीटर, बायोकैमीकल एनालाईज़र, रैफरीजीरेटर सैंट्रीफियूज़रस, पीसीआर मशीनस, मिपस युक्त माईक्रोस्कोपस, ओटोक्लेव, डिज़िटल कोलोनी काऊँटर तथा होरीज़ोंटल व वर्टीकल बोयोसेफ्टी कैबीनेटस इत्यादी उपकरण हैं जिनकी सहायता से विद्यार्थियों को गर्वनमेंट व प्राईवेट अस्पतालों, डायगनोस्टिकस क्लीनीकस, पैथोलॉजी लैबोरेटरीज़, ब्लड बैंकस इत्यादी में लैबोरेटरी टैक्नीशीयनस, लैब सुपरवाईज़रस व लैब मैनेजर का रोज़गार मिल पाएगा।