34वीं विशाल शोभायात्रा में केसरिया रंग में डुबकी लगाएंगे महानगर वासी: सुदर्शन गोसाई
शिव की बारात भक्तों के दुख हरने के लिए निकलती है: संदीप थापर गोरा
लुधियाना: शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की ओर से 34वीं विशाल शोभा यात्रा के उपलक्ष्य में एक मीटिंग का आयोजन किदवई नगर स्थित श्री शिव शक्ति मंदिर में सुदर्शन गोसाई, राजेश्वरी गोसाई की अध्यक्षता में किया गया। मीटिंग का शुभारंभ भगवान भोलेनाथ के जयघोष से किया गया। मीटिंग में सरोज वर्मा,रोज़ी मक्कड़,मंजू ग्रोवर,हरीश ग्रोवर,नीलम धवन,राजिंदर टिंकी,पिंकी,वीना मल्होत्रा,राधे रानी मल्होत्रा,पवन कुमारी,सोनिया शर्मा, जतिंद्र नंदा ने भोलेनाथ के भजनों का गुणगान किया।
इस मौके मंदिर कमेटी के प्रधान सुदर्शन गोसाई ने कहा कि कमेटी की ओर से शोभा यात्रा के स्वागत के लिए शिवाला रोड पर विशाल स्टेज लगा कर किया जाएगा। मंदिर कमेटी की ओर से शोभा यात्रा में केसरिया ध्वजो से सजी एक विशेष झांकी प्रस्तुत की जाएगी जिसमें भारत की प्राचीन संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।
राजेश्वरी गोसाई ने कहा कि शोभा यात्रा में भाजपा महिला मोर्चा की सभी महिलाएं केसरिया सूट पहनकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देते हुए लोगो को भ्रूण हत्या के खिलाफ जागरूक करेंगी व दरेसी में 108 ज्योतियों से भोले बाबा की महाआरती करेंगी। उन्होंने सभी शहरवासियों से बाबा भोलेनाथ जी की रथ यात्रा में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की।
कमेटी के अध्यक्ष सुनील मेहरा व पवन लहर ने कहा यह शोभायात्रा 10 मार्च को गऊ घाट मंदिर से सुबह 9 बजे आरंभ होकर दरेसी, प्रताप बाजार, माता रानी चौक ,घंटाघर चौक ,चौड़ा बाजार ,निक्कमाल चौक ,ख्वाजा कोठी चौक से होती हुई संगळा वाला शिवाला , वापिस गऊघाट स्थित शिव मंदिर में महाआरती के साथ संपन्न होगी। मेहरा ने कहा कि हरिद्वार महाकुंभ पर निकलने वाली इस शोभा यात्रा में भगवान भोलेनाथ के रथ के आगे गंगा मईया की पालकी चलेगी जो कि आकर्षण का केंद्र होगी।
श्री कावड़ सेवा संघ के हरीश शर्मा बोबी ने कहा कि महाकुंभ के अवसर पर भगवान भोलेनाथ के रथ के आगे गंगा मईया की पालकी चलेगी व गंगोत्री से लाए गंगाजल के छींटें भी भक्तो को दिए जाएंगे।
शिव सेना नेता राजीव टंडन ने कहा कि शोभा यात्रा में पूरे पंजाब से शिव सैनिक भगवा झंडा लेकर रथ के आगे चलेंगे।
पवन मल्होत्रा, हरिंद्र ठाकुर ने कहा कि शोभा यात्रा में ट्रैफिक व्यवस्था के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई का विशेष ख्याल रखा जाएगा ताकि शिव भक्तों को कोई असुविधा ना हो।
अमृत लाल वर्मा ने कहा कि शोभा यात्रा को लेकर लोगो में भारी उत्साह पाया जा रहा है। इस बार पूरे शोभा यात्रा मार्ग पर 500 से ज्यादा भंडारे शिव भक्तों द्वारा लगाए जा रहे हैं।
राजीव अरोड़ा ने कहा कि घास मंडी चौक एसोसिएशन की ओर से शोभा यात्रा का स्वागत विभिन्न प्रकार के खाने पीने के स्टाल लगा कर किया जाएगा।
संदीप थापर गोरा ने कहा कि भोले बाबा की बारात भक्तों के दुख हरने के लिए निकलती है।
अश्वनी महाजन ने बताया कि शिवरात्रि की अगली मीटिंग 14 फरवरी को सुबह 10बजे शिव मंदिर गऊ घाट में होगी।
इस अवसर पर अश्विनी महाजन, सतीश महाजन, विशिष्ट कुमार काला, देवेंद्र तायल, गुलशन टंडन, अमित गुप्ता, अंकुश गुप्ता, वंश गुप्ता, राजकुमार सुदर्शन सरोज वर्मा पूर्णचंद, रामचंद्र अग्रवाल, पवन मल्होत्रा, जितेंद्र कुमार वशिष्ट,महिंद्र धवन, ओम प्रकाश, नागिंदर, पप्पू नैयर,अशोक कुमार गुप्ता, राजिंद्र पराशर, सतीश जिंदल,बलजिंद्र सिंह, संजय कुमार, सीएम विज,राजीव अरोड़ा, संजीव कपाही, पारस,ध्रुव, राजू हंस, कमल,शाम चोपड़ा, हिमांशु पलटा, कमल गुप्ता, जीवन मेहरा, ललित मेहरा, अंकित बत्रा, रितेश गुप्ता, शुभम, दिव्या रतन,राजेश गुप्ता, जय राम मिश्रा जगमीत सिंह,राजन बांसल, पुष्पा बटला,निधि,मनोज आहूजा, बबला,संजय थापर,अरुण कपूर,कस्तूरी लाल मित्तल, चरणजीत,आदि उपस्थित थे।