गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर महिला विवि में बैठक आयोजित

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर महिला विवि में बैठक आयोजित

खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विवि में आगामी 26 जनवरी को कुलपति प्रो. सुदेश के मार्गदर्शन में भारत का 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।

इस समारोह की तैयारियों को लेकर कार्यवाहक कुलसचिव प्रो. श्वेता सिंह की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में संबंधित अधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह से संबंधित सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है।

समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण के बाद भव्य परेड की सलामी ली जाएगी। तदुपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इस बैठक में एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ. बबीता, निदेशिका हॉर्टिकल्चर डॉ. भावना शर्मा, मुख्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. सरला एवं सहायक कुलसचिव (सामान्य शाखा) राजेश नरवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।