नगराधीश अंकित कुमार की अध्यक्षता में पोषण माह के तहत बैठक आयोजित

नगराधीश अंकित कुमार की अध्यक्षता में पोषण माह के तहत बैठक आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। नगराधीश अंकित कुमार की अध्यक्षता में पोषण माह के तहत बैठक आयोजित की गई। नगराधीश ने संबंधित विभागों को पोषण माह उत्सव में बढ़चढक़र भाग लेने के निर्देश देते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्यालयों में पोषण प्रतियोगिताएं आयोजित करवाने को कहा।

नगराधीश अंकित कुमार ने कहा कि सभी संबंधित विभाग समय-समय पर पंचायती बैठक आयोजित करें तथा पोषण माह के लक्ष्य को प्राप्त करने में अपना योगदान दें। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि कुपोषण मुक्त भारत के लक्ष्य के साथ महिलाओं व बच्चों के लिए अच्छे पोषण के बारे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं तथा प्रतिवर्ष सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जाता है। पोषण माह के दौरान विभिन्न विभागों के साथ अनेक गतिविधियां आयोजित की जाती है। बैठक में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी कुमारी दीपिका सैनी, शिक्षा विभाग, विकास एवं पंचायत, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, स्वास्थ्य, जिला परिषद, महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।