विधायक भारत भूषण बतरा की अध्यक्षता में सरकारी आश्वासन समिति की बैठक आयोजित

विधायक भारत भूषण बतरा की अध्यक्षता में सरकारी आश्वासन समिति की बैठक आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। विधायक भारत भूषण बतरा की अध्यक्षता में स्थानीय कैनाल रेस्ट हाउस में सरकारी आश्वासन समिति की बैठक आयोजित की गई। जन स्वास्थ्य विभाग तथा नगर निगम रोहतक के पदाधिकारियों ने इस बैठक में हिस्सा लिया।

विधायक बतरा ने बताया कि इस बैठक में छोटू राम चौक से अप्पू घर तालाब तक बरसाती पानी लाने के लिए निकासी का कार्य नगर निगम रोहतक द्वारा करवाए जाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा अमृत योजना 1.0 के अंतर्गत 10 एमएलडी एमबीबीआर तकनीक आधारित एसटीपी का उन्नयन कार्य, 12 एमएलडी मल उपचार संयंत्र गढ़ी बोहर, 15 एमएलडी मल उपचार संयंत्र पीर बोधी तथा 20 एमएलडी मल उपचार संयंत्र कन्हेली के सभी कार्यों को 30 नवंबर 2023 तक चालू हालत में जन स्वास्थ्य विभाग को स्थानांतरित किए जाने का भी निर्णय लिया गया। विधायक ने राजीव नगर में नगर निगम द्वारा बिछाई जा रही मल निकासी की लाइन के कार्य की विस्तृत रिपोर्ट भी अधिकारियों से मांगी।

विधायक भारत भूषण बतरा ने जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता को शिवनगर कॉलोनी में सीवरेज लाइन का कार्य शुरू करने को लेकर भी निर्देश दिए। सरकारी आश्वासन समिति की बैठक में नगर निगम आयुक्त जितेंद्र दहिया, जन स्वास्थ्य विभाग के एसई आर के शर्मा, जन स्वास्थ्य विभाग की एक्सईएन, नगर निगम के एक्सईएन व एमई सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।