उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित सहकारी चीनी मिल की निदेशक मंडल की बैठक आयोजित
तकनीकी सामान खरीदने तथा मिल के विभिन्न उत्पादों की बिक्री बारे लिया गया निर्णय।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं सहकारी चीनी मिल महम के अध्यक्ष अजय कुमार की अध्यक्षता में निदेशक मंडल की बैठक आयोजित की गई, जिसमें तकनीकी सामान खरीदने तथा सीरा, ब्राउन शुगर व खोई इत्यादि की बिक्री बारे विचार-विमर्श कर आगामी कार्यवाही की गई।
उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि सहकारी चीनी मिल को आगामी पिराई सत्र के लिए समय पर तैयार करने के लिए मरम्मत व रख-रखाव हेतु आवश्यक तकनीकी सामान खरीदा जाएगा। बैठक में उचित मदों के रेट के कार्यों को स्वीकृत किया गया तथा पर्याप्त निविदाएं प्राप्त न होने वाले कार्यों को स्थगित कर दिया गया। तकनीकी सामान में पाइप तथा एमएस पाइप इत्यादि शामिल है। सहकारी चीनी मिल में इन कार्यों के अलावा सिविल कार्य भी करवाए जाने है।
इस अवसर पर चीनी मिल के प्रबंध निदेशक दलबीर फौगाट, सहकारी समितियों के सहायक रजिस्ट्रार देवेंद्र बेनीवाल, निदेशक मंडल के निर्वाचित निदेशक मनोज कुमार, नसीब, राममेहर, जसवंत, रणबीर सिंह नेहरा, जगबीर बूरा व कर्मचारी निदेशक जितेंद्र, विभिन्न विभागों के अध्यक्ष, खरीद प्रबंधक, चीनी बिक्री प्रबंधक व कार्यालय अधीक्षक सहित स्टाफ के अन्य सदस्य मौजूद रहे।