एमओयू की संभावनाओं को लेकर बैठक आयोजित

एमओयू की संभावनाओं को लेकर बैठक आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय और अंतरराष्ट्रीय कंपनी रुहिल होल्डिंग्स के मध्य एमओयू की संभावनाओं बारे सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया गया।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में एमडीयू अधिकारियों एवं रुहिल होल्डिंग्स के अधिकारियों ने शिरकत कर भविष्य में एमडीयू तथा रुहिल होल्डिंग्स के मध्य शैक्षणिक, शोध, प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट समेत अन्य महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर करार बारे विस्तार से विचार-विमर्श किया।

इस बैठक में कुलपति के सलाहकार प्रो. ए.के. राजन, सेंटर फॉर स्टार्टअप, इन्क्यूबेशन एंड इन्नोवेशन के निदेशक प्रो. राहुल ऋषि, कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. सुमित गिल, यूजीसी-एमएमएमटीटीसी के निदेशक प्रो. संदीप मलिक, रुहिल होल्डिंग्स के फाउंडर अंशुल रुहिल, एपफैब्स के सीईओ रातिश मैनचेरी, चीफ सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट विनोदाशंकर रविशंकर, राजकिरण, राकेश रुहिल व निखिल शामिल हुए।