जिला परिषद की अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित बैठक 12 नवंबर कोः उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा
कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि जिला परिषद की अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव बारे 12 नवम्बर 2024 को सुबह 11 बजे स्थानीय जिला विकास भवन स्थित डीआरडीए हाल में बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के दृष्टिगत जिलाधीश धीरेंद्र खडग़टा द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 17(2) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए रोहतक के तहसीलदार राजेश कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा द्वारा बैठक के संदर्भ में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, सभी खंडों के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी तथा सभी तहसीलदारों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा पंचायती राज अधिनियम, 1994 की धारा 123 और हरियाणा पंचायती राज नियम, 1995 के नियम 10 के तहत जिला परिषद, रोहतक की अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर विचार करने के लिए बैठक 30 अक्तूबर 2024 को आयोजित की गई थी, जोकि जिला परिषद की 26 जुलाई 2024 की बैठक में प्रस्ताव देने वाले 10 में से 5 पार्षदों, जिन्हें बैठक में भाग लेने से वंचित किया गया था, उनकी वैधानिक अपील विकास एवं पंचायत विभाग हरियाणा के सचिव के समक्ष लम्बित होने के कारण स्थगित कर दी गई थी।
जारी आदेश के तहत पुलिस अधीक्षक द्वारा ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ महिला पुलिस सहित पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा तथा पुलिस बल के प्रभारी निरंतर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सम्पर्क में रहेंगे।