जीजेयू में मेगा जॉब एवं समर इंटर्नशिप फेयर 'करियर वर्स 2025' 18 व 19 अप्रैल को

जीजेयू में मेगा जॉब एवं समर इंटर्नशिप फेयर 'करियर वर्स 2025' 18 व 19 अप्रैल को

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि में 18 व 19 अप्रैल 2025 को मेगा जॉब फेयर सह समर इंटर्नशिप फेयर 'करियर वर्स 2025' का आयोजन किया जाएगा। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने इस आयोजन के पोस्टर एवं फोल्डर को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया। इस दौरान कुलपति की अध्यक्षता में विभागाध्यक्षों की एक बैठक भी हुई।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि विवि विद्यार्थियों की रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने गुजवि और संबद्ध संस्थानों के विद्यार्थियों को शीर्ष भर्तीकर्ताओं के साथ जुड़ने के इस सुनहरे अवसर में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने बताया कि जॉब फेयर के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न समितियों का गठन भी किया गया है।

करियर वर्स 2025 के पहले दिन बीटेक, एमबीए, एमसीए, बी फार्मा, एम फार्मा, बीपीटी, एमपीटी और एमएससी कार्यक्रमों से पेशेवर उम्मीदवारों की तलाश करने वाली कंपनियों द्वारा इंटरव्यू लिए जाएंगे, जबकि दूसरा दिन बीए, बीकॉम, बीएससी, एमए व अन्य विषयों के उम्मीदवारों सहित विविध भूमिकाओं के लिए भर्ती करने वाली कंपनियों के लिए खुला होगा। जॉब फेयर फिजिकल और वर्चुअल दोनों माध्यमों से आयोजित किया जाएगा। आईटी और सॉफ्टवेयर, कोर इंजीनियरिंग, फार्मा और हेल्थकेयर, एफएमसीजी, बैंकिंग और वित्त, परामर्श, डिजिटल मार्केटिंग, लॉजिस्टिक्स और शिक्षा सहित विविध क्षेत्रों से 50 से अधिक भर्ती कर्ता भाग लेंगे। प्रमुख भर्तीकर्ताओं में जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड, जेनपैक्ट, वीवीडीएन, एलआईसी, टेक महिंद्रा, स्टार हेल्थ और कई अन्य कंपनियां शामिल हैं।