गांव इस्माइला 11-बी में मेगा सर्विस कैंप 24 अप्रैल कोः सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान

गांव इस्माइला 11-बी में मेगा सर्विस कैंप 24 अप्रैल कोः सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने बताया कि जिला के गांव इस्माइला 11बी स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 24 अप्रैल 2025 को सुबह 9 बजे मेगा सर्विस कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप में सभी सरकारी विभागों के कर्मचारी हेल्प डेस्क लगाएंगे, जिसमें आम जनता की समस्याओं को मौके पर ही निपटाया जाएगा।

सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने बताया कि मेगा सर्विस कैंप में पेंशन से संबंधित, राशन कार्ड, फैमिली आईडी, प्रॉपर्टी आईडी, बिजली समस्या, पानी समस्या, स्वास्थ्य संबंधी समस्या जैसे की आंख, हड्डियों आदि समस्याओं को लेकर हेल्थ चेकअप कैंप भी लगाया जाएगा। कैंप के दौरान ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन किया जाएगा।