सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान की देख रेख में मेगा सेवा शिविर आयोजित

सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान की देख रेख में मेगा सेवा शिविर आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन के मार्गदर्शन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव डॉ. तरन्नुम खान की देखरेख में प्राधिकरण द्वारा विभिन्न विभागों के सहयोग से स्थानीय गांधी कैंप स्थित राजकीय बालक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मेगा सेवा शिविर का आयोजन किया गया।

सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने कहा कि इस मेगा सेवा शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों का एक ही छत के नीचे लोगों को समाधान उपलब्ध करवाया गया। शिविर में विभागों द्वारा कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा योजनाओं से जुड़े आवेदन भी लिए गए। इस शिविर में रक्तदान शिविर, कानूनी जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रेडक्रॉस, औद्योगिक प्रशिक्षण संसाधन, वन-स्टाप सेंटर, रोजगार विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, पंजाब नेशनल बैंक, अटल सेवा केंद्र, जन स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग, राजस्व विभाग, बिजली वितरण निगम व नगर निगम द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को जागरूक किया गया व योजनाओं से संबंधित आवेदन भी लिए गए। सीजेएम ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा लोगों की शिकायतों का मौके पर समाधान करवाया। उन्होंने रक्तदाताओं को भी सम्मानित किया। हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रकाशित कानून से संबंधित पुस्तिकाएं भी इस दौरान वितरित की गई।