सीनियर पत्रकार हरविंदर रियाड़ के निधन पर सांसद तिवारी ने अफसोस जताया
रोपड़:: श्री आनंदपुर सांसद और पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने अमेरिका में रहते पंजाबी के सीनियर पत्रकार हरविंदर रियाड़ के निधन पर गहरे दुख का प्रकटावा किया है।
यहां जारी एक बयान में सांसद तिवारी ने कहा कि दूरदर्शन के पूर्व पत्रकार और अमेरिका में वीकली अखबार राइटर निकालने वाले व वेब चैनल बाज के संचालक हरविंदर रियाड़ ने पत्रकारिता के क्षेत्र में एक अहम रुतबा हासिल किया, जो पंजाबी बोली व पंजाब के मसलों के लिए निडरता से बोलते थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने परमात्मा के समक्ष स्वर्गवासी हरविंदर रियाड़ की आत्मा को शांति देने और परिवार को यह दुख सहन करने की हिम्मत देने की प्रार्थना की है।
इसी तरह, पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान ने भी सीनियर पत्रकार हरविंदर रियाड़ के निधन पर गहरे दुख का प्रकटावा किया है। दीवान ने कहा कि स्वर्गीय रियाड़ हमेशा से पत्रकारिता के क्षेत्र में निष्पक्षता और निडरता के साथ अपनी आवाज उठाते रहे हैं और उनके निधन से पत्रकारिता के क्षेत्र में पड़े घाटे को पूरा करना बहुत मुश्किल होगा।