महाभारत धारावाहिक के युधिष्ठिर फेम कलाकार गजेंद्र चौहान से रोहतक में हुई एक प्यारी सी मुलाकात
महाभारत धारावाहिक के युधिष्ठिर फेम कलाकार गजेंद्र चौहान से रोहतक की सुपवा यूनिवर्सिटी में एक प्यारी सी मुलाकात । राकेश मलिक की बड़ी इच्छा थी युधिष्ठिर की भूमिका करने वाले कलाकार से मुलाकात करने की ।दोनों मूल रूप से सोनीपत जिले के जो ठहरे । इसलिए समय लिया और पहुंच गये आज सुपवा में । बेटी रश्मि और धर्मपत्नी नीलम भी मौजूद रहीं ।
बहुत सी बातें हुईं और बताया कि अभी भी फिल्मों और धारावाहिकों में अपने अभिनय के रंग बिखेर रहे हैं । किसानों पर आधारित मुआवजा फिल्म का उल्लेख किया।
युधिष्ठिर की भूमिका से क्या बदलाव आया तो बोले कि पहले से ही युधिष्ठिर जैसी भावनाएं रहीं । परिवार से अच्छे संस्कार मिले ।
महभारत की खट्टी मीठी यादें तो बोले कि एक एक दिन यादगार था । रामायण की सफलता के बाद बहुत चिंतित थे कि इस धारावाहिक को कैसा रिस्पांस मिलेगा लेकिन इसे भी दर्शकों का बेहद प्यार मिला ।
प्रसिद्ध अभिनेत्री हेमामालिनी को सुपवा के साथ जोड़ लिया है ।
हरियाणा में अच्छा काम हो रहा है । पंडित लक्ष्भी चंद को समर्पित यह यूनिवर्सिटी अपना नाम रोशन करेगी ।
अपनी पुस्तकें व डाॅ प्रेम जनमेजय द्वारा संपादित पत्रिका व्यंग्य यात्रा का नया अंक भी दिया ।
नभछोर की इंटरव्यू वाली प्रति भी सौंपी ।
यह आधे पौने घंटे की मुलाकात बहुत आत्मीय रही और उन्होंने वादा किया कि जब भी कोई बड़ा आयोजन होगा, आपको याद करता रहूंगा ।
फोटोज के लिए गिरीश सैनी का दिल से शुक्रिया ।
-कमलेश भारतीय