एमडीयू में मेंटल हेल्थ अवेयरनेस मार्च तथा लोक संवाद कार्यक्रम 10 अक्टूबर को

एमडीयू में मेंटल हेल्थ अवेयरनेस मार्च तथा लोक संवाद कार्यक्रम 10 अक्टूबर को

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के मनोविज्ञान विभाग, हैप्पीट्यूड लैबोरेट्री तथा छात्र कल्याण कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 10 अक्टूबर को वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे के उपलक्ष्य में मेंटल हेल्थ अवेयरनेस मार्च तथा लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्षा प्रो. सर्वदीप कोहली ने बताया कि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह बतौर मुख्यातिथि इस मार्च का शुभारंभ करेंगे। यह कार्यक्रम एफडीसी भवन के समीप हैप्पीनेस पार्क में प्रात: 9 बजे से प्रारंभ होगा। तदुपरांत लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डा. शरणजीत कौर बतौर मुख्य वक्ता शिरकत करेंगी। यह कार्यक्रम राधाकृष्णन सभागार में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा।